![म्यूचुअल फंड एसआईपी](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Mutual Fund SIP : शेयर मार्केट एक जोखिमभरा निवेश विकल्प है। इसलिए बड़ी संख्या में लोग इसमें निवेश करने से डरते हैं। लेकिन आप म्यूचुअल फंड्स के जरिए इसमें इनडायरेक्टली इन्वेस्ट कर सकते हैं। यहां शेयर मार्केट की तुलना में जोखिम कम रहता है। यह जरूरी नहीं है कि आप म्यूचुअल फंड्स में एकमुश्त ही इन्वेस्ट करें। आप एसआईपी के जरिए हर महीने भी म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं। आज हम आपको एसआईपी कैलकुलेटर के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप सिर्फ 6000 रुपये की एसआईपी से 1 करोड़ रुपये का फंड जमा कर सकते हैं।
इस तरह तैयार होगा 1 करोड़ का फंड
आपकी किस्मत अच्छी हो, तो आप म्यूचुअल फंड एसआईपी से 50% सालाना का रिटर्न भी पा सकते हैं। लेकिन यह शेयर बाजार की स्थिति और फंड की परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है। हालांकि, एसआईपी में लॉन्ग टर्म में औसतन 12 फीसदी सालाना रिटर्न आसानी से मिल जाता है। यहां हम सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी मानकर चल रहे हैं। अब अगर आप हर महीने 6000 रुपये एसआईपी में डालते हैं, तो 24 साल में आपके पास ₹1,00,36,123 का फंड जमा हो जाएगा। इसमें 17,28,000 रुपए आपकी निवेश राशि और 83,08,123 रुपये ब्याज आय है।
इन बातों का ध्यान रखें निवेशक
म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश करते समय आपको कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले तो आपको ये जान लेना चाहिए कि एसआईपी में कभी फिक्स रिटर्न नहीं मिलता है। एसआईपी में आपको 20 प्रतिशत का भी रिटर्न मिल सकता है और -10 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न भी मिल सकता है। एसआईपी के जरिए मिलने वाले कुल रिटर्न पर आपको लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स भी चुकाना होता है। ऐसे में आपका कुल कॉर्पस कम हो सकता है। केंद्र सरकार ने इसी साल लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत तक दिया है।