Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. पर्सनल लोन किसी और व्यक्ति को कर सकते हैं ट्रांसफर? जानिए क्या हैं नियम

पर्सनल लोन किसी और व्यक्ति को कर सकते हैं ट्रांसफर? जानिए क्या हैं नियम

Personal Loan: पर्सनल लोन बैंक और व्यक्ति के बीच एग्रीमेंट के आधार पर दिया जाता है। इस कारण आमतौर पर इसे ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Apr 09, 2024 11:49 IST, Updated : Apr 09, 2024 11:49 IST
Personal Loan
Photo:FILE Personal Loan

पर्सनल लोन आज के समय में लेना काफी आसान है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो सरकारी या निजी कोई भी बैंक आपको आसानी से पर्सनल लोन दे देगा। लेकिन पर्सनल लोन लेते समय लोगों के मन में कई बार ये सवाल आता है कि क्या पर्सनल लोन को किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर किया जा सकता है या नहीं। 

क्या पर्सनल लोन को ट्रांसफर किया जा सकता हैं? 

  • आमतौर पर पर्सनल लोन को किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। इसके पीछे कई कारण है आइए जानते हैं।
  • पर्सनल लोन एग्रीमेंट बैंक और लोन लेने वाले व्यक्ति के बीच किया जाता है। इस कारण से ये नॉन-ट्रांसफरेबल होता है।  
  • पर्सनल लोन देते समय बैंक की ओर से व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर और इनकम आदि को चेक किया जाता है। इसी के आधार पर लोन अप्रूव किया जाता है। 

कुछ कंपनियां ऑफर करती हैं लोन ट्रांसफर

कुछ बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों की ओर से पर्सनल लोन ट्रांसफर ऑफर किया जाता है। इसे Loan Assuption के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि, ऐसा तभी होता है। जह लोन लेने वाला व्यक्ति कर्ज नहीं चुका पाता है। लेकिन इसमें कई सारी शर्तें होती हैं। इस वजह से बेहतर माना जाता है कि किसी और आसान विकल्प पर चुना जाए। 

पर्सनल लोन को मैनेज करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

  • अगर आपको अपने पर्सनल लोन को मैनेज करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो आपको ये टिप्स अपनाने चाहिए। 
  • आपको अपने सभी कर्ज का एक जगह पर हस्तातरिंत करा लेना चाहिए। 
  • बैंक मैनेजर से बातचीत कर ईएमआई को कम कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा कोई भी नया पर्सनल लोन ऐसे समय पर लेने से बचें। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement