पर्सनल लोन आज के समय में लेना काफी आसान है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो सरकारी या निजी कोई भी बैंक आपको आसानी से पर्सनल लोन दे देगा। लेकिन पर्सनल लोन लेते समय लोगों के मन में कई बार ये सवाल आता है कि क्या पर्सनल लोन को किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर किया जा सकता है या नहीं।
क्या पर्सनल लोन को ट्रांसफर किया जा सकता हैं?
- आमतौर पर पर्सनल लोन को किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। इसके पीछे कई कारण है आइए जानते हैं।
- पर्सनल लोन एग्रीमेंट बैंक और लोन लेने वाले व्यक्ति के बीच किया जाता है। इस कारण से ये नॉन-ट्रांसफरेबल होता है।
- पर्सनल लोन देते समय बैंक की ओर से व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर और इनकम आदि को चेक किया जाता है। इसी के आधार पर लोन अप्रूव किया जाता है।
कुछ कंपनियां ऑफर करती हैं लोन ट्रांसफर
कुछ बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों की ओर से पर्सनल लोन ट्रांसफर ऑफर किया जाता है। इसे Loan Assuption के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि, ऐसा तभी होता है। जह लोन लेने वाला व्यक्ति कर्ज नहीं चुका पाता है। लेकिन इसमें कई सारी शर्तें होती हैं। इस वजह से बेहतर माना जाता है कि किसी और आसान विकल्प पर चुना जाए।
पर्सनल लोन को मैनेज करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
- अगर आपको अपने पर्सनल लोन को मैनेज करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो आपको ये टिप्स अपनाने चाहिए।
- आपको अपने सभी कर्ज का एक जगह पर हस्तातरिंत करा लेना चाहिए।
- बैंक मैनेजर से बातचीत कर ईएमआई को कम कर सकते हैं।
- इसके अलावा कोई भी नया पर्सनल लोन ऐसे समय पर लेने से बचें।