Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. क्या हाउसवाइफ भी क्रेडिट कार्ड के लिए कर सकती हैं अप्लाई? यहां समझ लें ये जरूरी बात

क्या हाउसवाइफ भी क्रेडिट कार्ड के लिए कर सकती हैं अप्लाई? यहां समझ लें ये जरूरी बात

क्रेडिट कार्ड गृहिणियों को वित्तीय आजादी और अपनी बचत बढ़ाने की क्षमता प्रदान करते हैं। साथ ही रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक जैसे ऑफर के साथ वह आसानी से खरीदारी कर सकती हैं। क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट आपके फिक्स्ड डिपॉजिट में सुरक्षित राशि पर निर्भर करती है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 19, 2024 7:24 IST, Updated : Nov 19, 2024 7:31 IST
हाउसवाइफ के लिए क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता कार्ड के प्रकार पर निर्भर करती है।
Photo:FREEPIK हाउसवाइफ के लिए क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता कार्ड के प्रकार पर निर्भर करती है।

आप नौकरी कर रहे हैं या बिजनेस कर रहे हैं तो आप इनकम के आधार पर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन क्या एक हाउसवाइफ (गृहिणी) भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकती है? इसका जवाब है, हां। हाउसवाइफ भी अपने नाम का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर सकती हैं। हां, इसके लिए बैंकों या क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता की कुछ शर्तें होती हैं। कुछ नियम होते हैं, जिन्हें फॉलो कर कोई भी हाउसवाइफ क्रेडिट कार्ड बनवा सकती है।  

शर्त के साथ अप्लाई कर सकती हैं

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते समय किसी भी हाउसवाइफ कम से कम 18 साल की हो। साथ ही वह भारतीय नागरिक हो। उनके पास संचयी, रीइन्वेस्टमेंट और ऑटो रिन्युअल मोड में सावधि जमा खाता (एफडी अकाउंट) होना चाहिए। क्रेडिट कार्ड गृहिणियों को वित्तीय आजादी और अपनी बचत बढ़ाने की क्षमता प्रदान करते हैं।

साथ ही रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक जैसे ऑफर के साथ वह आसानी से खरीदारी कर सकती हैं। क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट आपके फिक्स्ड डिपॉजिट में सुरक्षित राशि पर निर्भर करती है। क्रेडिट कार्ड आपके एफडी मूल्य के 100% की न्यूनतम क्रेडिट सीमा प्रदान करता है और आपके FD मूल्य के 200% तक जा सकता है।

ऐड-ऑन कार्ड या सिक्योर कार्ड के तौर पर कर सकती हैं अप्लाई

हाउसवाइफ के लिए क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता कार्ड के प्रकार पर निर्भर करती है। एक तो हाउसवाइफ अपने पति के क्रेडिट कार्ड से जुड़े ऐड-ऑन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकती हैं। पति की आय ऐड-ऑन कार्ड के लिए क्रेडिट लिमिट तय करेगी। दूसरा, हाउसवाइफ फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) द्वारा सपोर्टेड सुरक्षित कार्ड हासिल कर सकती हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट क्रेडिट लिमिट के विरुद्ध सुरक्षा के रूप में कार्य करता है। कुछ क्रेडिट कार्ड में न्यूनतम इनकम जरूरी होती हैं हाउसवाइफ क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए वैकल्पिक इनकम सोर्स भी दिखा सकती हैं।

एक बात ध्यान रहे

क्रेडिट कार्ड से आप अभी खरीदने और बाद में भुगतान करने की सुविधा ले सकती हैं। इसमें गौर करने वाली एक बात यह है कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अगर आप जिम्मेदारी से करेंगी तो यह आपके लिए मददगार साबित होगा। अगर इसमें लापरवाही करेंगी तो यह आपका आर्थिक बोझ भी बढ़ा सकता है, क्योंकि समय पर बिल का भुगतान नहीं करने पर इस पर मोटा ब्याज देना पड़ता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement