Medical Insurance Policy for Parents: हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां आज के समय में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी पॉलिसीयां पेश कर रही हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के बढ़ते हुए हेल्थ के खर्चों को आसानी से कवर किया जा सकता है। उम्र अधिक होने के चलते इंश्योरेंस कंपनियों की ओर से बीमा में कई तरह की शर्तों को जोड़ा जाता है और इंश्योरेंस खरीदते समय हमें इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।
वेटिंग पीरियड
कई इंश्योरेंस कंपनियों की ओर से वरिष्ठ नागरिकों की पुरानी बीमारियों के लिए लंबा वेटिंग पीरिएड दिया जाता है। ऐसे में आपको वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्थ लेते समय हमेशा पुरानी बीमारियों के वेटिंग पीरियड को देख लेना चाहिए और ऐसी पॉलिसी का चुनाव करना चाहिए, जिसमें कम से कम वेटिंग पीरियड हो।
को-पेमेंट
वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई हेल्थ इंश्योरेंस को-पेमेंट के साथ आते हैं। इस मतलब यह है कि जब कि आपका कोई क्लेम आएगा तो उसका कुछ हिस्सा आपको स्वयं भुगतान करना पड़ेगा। उदाहरण के लिए अगर किसी का हेल्थ इंश्योरेंस 20 प्रतिशत को-पेमेंट है तो आपको क्लेम आने पर 20 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा। हमेशा ऐसे इंश्योरेंस का चुनाव करना चाहिए, जिसमें हमेशा आपको कम से कम को-पेमेंट करना हो।
रिन्यूएबल फीचर
कई हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों की ओर से रिन्यूएबल को एक आयु सीमा (विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए) दी जाती है। इस सीमा के बाद आप अपनी पॉलिसी को रिन्यूएबल नहीं करा सकते हैं। ऐसे में आपको वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐसे हेल्थ इंश्योरेंस का चुनाव करना चाहिए, जिसमें आयु को लेकर कोई सीमा न हो।
हॉस्पिटल के नेटवर्क
किसी भी हेल्थ इंश्योरेंस में हमेशा हॉस्पिटल नेटवर्क को जरूर देखना चाहिए कि आपके पास जिस कंपनी का हेल्थ इंश्योरेंस है। उसके नेटवर्क का हॉस्पिटल आपके आसपास है या नहीं। ऐसे ही हेल्थ इंश्योरेंस को वरियता देनी चाहिए, जिनके पास एक अच्छा हॉस्पिटल नेटवर्क हो।