Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. पिछले 1 साल में 56 प्रतिशत तक का बंपर रिटर्न, ये म्यूचुअल फंड्स करा रहे मोटी कमाई

पिछले 1 साल में 56 प्रतिशत तक का बंपर रिटर्न, ये म्यूचुअल फंड्स करा रहे मोटी कमाई

आनंद राठी वेल्थ के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज ने कहा कि ये शानदार ग्रोथ इन फंड्स में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाती है। वर्तमान में, बाजार में सिर्फ 16 बिजनेस साइकल से जुड़े फंड्स हैं, जिनमें से सिर्फ 3 फंड्स ने 3 साल का समय पूरा किया है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 28, 2024 8:03 IST, Updated : Oct 28, 2024 8:03 IST
बिजनेस साइकल फंड्स का एयूएम 37,487 करोड़ रुपये हुआ
Photo:FREEPIK बिजनेस साइकल फंड्स का एयूएम 37,487 करोड़ रुपये हुआ

म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए देश के आम निवेशकों के बीच बिजनेस साइकल स्कीम्स का दबदबा बढ़ रहा है। पिछले साल इन म्यूचुअल फंड्स ने 32 से लेकर 56 प्रतिशत तक का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस दौरान एचएसबीसी, महिंद्रा मनुलाइफ और क्वॉन्ट के प्लान्स ने निवेशकों को 50 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बताते चलें कि बिजनेस साइकल फंड्स, म्यूचुअल फंड की ही एक कैटेगरी है, जो इकोनॉमिक साइकल के अलग-अलग फेज के दौरान ऐसे शेयरों और सेक्टरों में निवेश करते हैं जिनके उस समय की परिस्थितियों के आधार पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होती है। इंडस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, इन टॉप 3 फंड ने निफ्टी 500 TRI इंडेक्स से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसने इसी अवधि में 35.11 प्रतिशत रिटर्न दिया।

बिजनेस साइकल फंड्स का एयूएम 37,487 करोड़ रुपये हुआ

आनंद राठी वेल्थ के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज ने कहा कि ये शानदार ग्रोथ इन फंड्स में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाती है। वर्तमान में, बाजार में सिर्फ 16 बिजनेस साइकल से जुड़े फंड्स हैं, जिनमें से सिर्फ 3 फंड्स ने 3 साल का समय पूरा किया है। इस कैटेगरी का AUM सितंबर, 2021 के 17,238 करोड़ रुपये के मुकाबले अब दोगुना से भी ज्यादा होकर 37,487 करोड़ रुपये हो गया है। ऐसे फंड्स इकोनॉमिक साइकल की पहचान करने की कोशिश करते हैं और फिर उन सेक्टरों से शेयर चुनते हैं जो संबंधित बाजार स्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

16 में से 10 फंड्स ने दिया औसतन 42 प्रतिशत का रिटर्न

ये फंड्स इकोनॉमी की मंदी या शुरुआती सुधार जैसी अलग-अलग स्थितियों के आधार पर अलग-अलग सेक्टरों में अपने निवेश को लगाते-निकालते हैं। उदाहरण के लिए, मंदी के दौर में, उपयोगिता और फार्मास्यूटिकल्स जैसे रक्षात्मक सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इसके उलट, ऑटोमोबाइल, फाइनेंशियल और इंफ्रा जैसे सेक्टरों में शुरुआती सुधार में लाभ देखने को मिलता है। वर्तमान में उपलब्ध 16 ऐसे फंड्स में से 10 म्यूचुअल फंड का रिकॉर्ड एक साल से ज़्यादा का है और एक को छोड़कर सभी ने पिछले 12 महीनों में निफ्टी 500 टीआरआई से बेहतर प्रदर्शन किया है। इंडस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, इन 10 फंड ने औसतन 42 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement