Best Mid-Cap Funds: हाल के दिनों में म्यूचुअल फंड्स में निवेश का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। जानकार भी कहते हैं कि अगर सही रणनीति के साथ म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाए तो कोई भी निवेशक एक बड़ी वेल्थ क्रिएट कर पाएगा। कई म्यूचुअल फंड्स भी निवेश की कसौटी पर खरे उतरे और निवेशकों के लिए अच्छा रिटर्न जनरेट किया है। आज हम इस आर्टिकल में उन म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पिछले एक वर्ष में निवेशकों को 47 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड की ओर से पिछले एक वर्ष में 47.24 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया गया है। 3 वर्षों के दौरान फंड द्वारा 31.94 प्रतिशत वार्षिक और 5 वर्ष में 24.65 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न निवेशकों को दिया गया है। इस फंड का एयूएम 21,380 करोड़ रुपये का है। इसका एक्सपेंस रेश्यो 1.67 प्रतिशत है।
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड की ओर से पिछले एक वर्ष में 42.95 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है। बीते 3 और 5 वर्ष में इस फंड ने निवेशकों को 35.47 प्रतिशत और 24.54 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न निवेशकों को दिया है। इसका एक्सपेंस रेश्यो 1.78 प्रतिशत है। वहीं, इस फंड का साइज 6,804 करोड़ रुपये का है।
क्वांट मिड कैप फंड
क्वांट मिड कैप फंड ने निवेशकों को पिछले एक वर्ष में 34.39 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 3 और 5 वर्ष के दौरान निवेशकों को 33.14 प्रतिशत और 26.63 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न निवेशकों को दिया है। इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 1.89 प्रतिशत है। इस फंड का साइज 3,781 करोड़ रुपये का है।
एचडीएफसी मिड-कैप अपॉर्चुनिटीज फंड
एचडीएफसी मिड-कैप अपॉर्चुनिटीज फंड ने निवेशकों को बीते एक वर्ष में 44.03 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 3 और 5 वर्षों के दौरान इस फंड द्वारा 31.43 प्रतिशत और 22.69 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न निवेशकों को दिया गया है। इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 1.50 प्रतिशत है। इसका एयूएम 52,137.70 करोड़ रुपये का है।
एडलवाइस मिड कैप फंड
एडलवाइस मिड कैप फंड का एयूएम 4,267 करोड़ रुपये का है। इसने पिछले एक वर्ष के दौरान 38.87 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 3 और 5 वर्ष के दौरान इस फंड ने 29.03 प्रतिशत और 23.25 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न दिया है। इसका एक्सपेंस रेश्यो 1.84 प्रतिशत है।
(नोट: ये डेटा 27दिसंबर,2023 तक के रिटर्न पर आधारित है।)