Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. घरेलू महिलाओं के लिए हैं ये धांसू स्मॉल सेविंग स्कीम्स, छोटी पूंजी से कर सकती हैं बड़ी कमाई

घरेलू महिलाओं के लिए हैं ये धांसू स्मॉल सेविंग स्कीम्स, छोटी पूंजी से कर सकती हैं बड़ी कमाई

घरेलू महिलाएं बचत में से छोटी रकम का सही ऑप्शन में निवेश कर बेनिफिट ले सकती है। इससे फिजूलखर्ची भी रुकेगी और बड़ी पूंजी भी तैयार हो जाएगी।

Written By: Sourabha Suman
Updated on: September 12, 2023 12:43 IST
small savingsschemes- India TV Paisa
Photo:FILE स्मॉल सेविंग स्कीम्स

निवेश कहीं से भी और किसी भी रकम से निवेश (Best Investment Options for Women)शुरू करने के मार्केट में ढेरों ऑप्शन हैं। अगर आप महिला हैं और खासौर पर घरेलू महिला या गृहिणी हैं तब भी आप छोटी रकम से ही सही,निवेश शुरू कर बड़ी पूंजी तैयार कर सकती है। महिलाओं के लिए पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, SIP के जरिये म्यूचुअल फंड, पीपीएफ, एफडी और रेकरिंग डिपॉजिट जैसी कुछ खास और बेहद पॉपुलर स्कीम्स हैं जिसमें हर महीने एक छोटी रकम से आप निवेश शुरू कर सकती हैं। 

पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट

पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, जो निवेश का शानदार मौका उपलब्ध कराती है। इस स्कीम (Post Office Mahila Samman Saving Certificate) के तहत खुल अकाउंट में कम से कम 1000 रुपये से शुरुआत होती है। इसमें मैक्सिमम 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट (post Office Mahila Samman Savings Certificate Account) में जमा पैसे पर फिलहाल 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है। 

SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश

म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP)के जरिये निवेश का ऑप्शन एक बेहद शानदार ऑप्शन है। महिलाएं इसके जरिये महज 500 रुपये भी निवेश कर सकती हैं। यह आपको शानदार रिटर्न दे सकते हैं। एक समय में आपके पास मोटी पूंजी तैयार हो सकती है।  आप ज्यादा संख्या में एसआईपी का ऑप्शन चुन सकती हैं।

पीपीएफ में निवेश 

हर महीने छोटी रकम से कमाई का यह (PPF) भी एक बेहतर ऑप्शन है। इसमें मिनिमम 500 रुपये जमा करना जरूरी है। साथ ही साल में मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है। आप चाहें तो छोटी रकम भी हर महीने इसमें निवेश कर सकती हैं। हां, इसकी लॉक इन पीरियड 15 साल है। यह ऑप्शन लंबी अवधि में फंड तैयार करने के लिए शानदार ऑप्शन है। इस स्कीम में निवेश पर फिलहाल 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है। 

एफडी

अगर आपके पास एकमुश्त पैसे जमा हैं तो आप इसे फिक्स्ड डिपोजिट (FD) में डाल सकती हैं। बैंक या डाकघर में आप इसके लिए अकाउंट ओपन करा सकती हैं। इसमें 7 दिन से 10 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है। अलग-अलग अवधि के आधार पर ब्याज दर ऑफर किए जाते हैं। 

रेकरिंग डिपॉजिट

बैंक या डाकघर में आप रेकरिंग डिपोजिट यानी आरडी (RD)में हर महीने छोटी रकम भी जमा कर निवेश की शुरुआत कर सकती हैं। महज 100 रुपये हर महीने भी निवेश कर सकती हैं। पोस्ट ऑफिस में फिलहाल 6.5 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement