सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने महिला उद्यमियों के लिए लोन में विशेष सुविधाओं की पेशकश की है। बैंक की तरफ से महिलाओं के नेतृत्व वाले MSME के लिए लोन सुविधा में बढ़ोतरी की गई है। बैंक ने बड़ौदा महिला स्वावलंबन योजना की शुरुआत की है ,ताकि महिलाओं के नेतृत्व वाले एमएसएमई के डेवलपमेंट में मदद हो सके। साथ ही जीएसटी-रजिस्टर्ड उद्यमों को आसान और तत्काल अल्पकालिक वर्किंग कैपिटल प्रदान करने के लिए डिजिटल ओवरड्राफ्ट सुविधा बड़ौदा स्मार्ट ओडी की शुरुआत भी की है।
खबर के मुताबिक, बड़ौदा स्मार्ट ओडी के तहत जीएसटी-रजिस्टर्ड एमएसएमई को उनके डिजिटल फुटप्रिंट के आधार पर वैकल्पिक ऋण मूल्यांकन पद्धति का इस्तेमाल करके त्वरित अल्पकालिक वर्किंग कैपिटल प्रदान की जाती है। बड़ौदा स्मार्ट ओडी सुविधा में स्वीकृति चरण तक स्ट्रेट-थ्रू प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाएगा।
योजनाएं सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी
बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक लाल सिंह ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा एमएसएमई की लोन से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने और महिलाओं के नेतृत्व वाले कारोबार और युवा उद्यमियों जैसे प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। बड़ौदा महिला स्वावलंबन और बड़ौदा स्मार्ट ओडी की शुरुआत सरकार के समावेशी वित्तीय प्रणाली तैयार करने की कोशिशों के मुताबिक है। ये योजनाएं पूंजी तक सरल और बाधारहित पहुंच प्रदान करते हुए सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगे।
बड़ौदा महिला स्वावलंबन को समझ लीजिए
- ब्याज दर न्यूनतम बीआरएलएलआर से शुरू यानी वर्तमान में 9.15%, जो पूरे उद्योग में बेस्ट ऑफर है।
- ₹20 लाख से लेकर ₹7.5 करोड़ तक वित्तपोषण के विकल्प।
- कैपेक्स लोन के लिए मार्जिन के मानदंडों में छूट दी गई है।
- 5.00 करोड़ रुपये तक के लोन के लिए, सीजीटीएमएसई गारंटी (सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट) द्वारा प्रत्याभूत होने पर कोई अतिरिक्त कोलेटरल प्रतिभूति की जरूरत नहीं।
- प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी की छूट।
- चुकौती हेतु लंबी अवधि यानी अधिकतम 120 महीने तक का समय मिलेगा।
- उद्यम और जीएसटी-रजिस्टर्ड महिलाओं के स्वामित्व वाले उद्यम/महिलाओं के स्वामित्व वाली बहुसंख्यक हिस्सेदारी (यानी न्यूनतम 51 प्रतिशत) वाले उद्यम जो एमएसएमई दिशानिर्देशों (एमएसएमईडी अधिनियम 2006 के तहत परिभाषित और समय-समय पर भारत सरकार द्वारा संशोधित) का अनुपालन करते हैं, इस योजना के तहत लोन पाने के लिए पात्र हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के मौजूदा और नए दोनों ग्राहक देश भर में बैंक की सभी शाखाओं के जरिये बड़ौदा महिला स्वावलंबन योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बड़ौदा स्मार्ट ओडी की को जान लीजिए
बड़ौदा स्मार्ट ओडी सुविधा का मकसद बैंक के मौजूदा जीएसटी-पंजीकृत व्यक्ति/ प्रोप्राइटरशिप वाले चालू खाताधारकों को अल्पकालिक वर्किंग कैपिटल प्रदान करना है। इसमें ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलेगी जिसमें ओवरड्राफ्ट राशि- 0.50 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक निर्धारित किया गया है। इसकी अवधि 12 महीने है। इस लोन के लिए शुरुआती ब्याज दर 10.00 प्रतिशत प्रति वर्ष है। प्रोसेसिंग शुल्क में विशेष छूट है।