Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. ₹7 इस स्कीम में रोज करेंगे निवेश तो रिटायरमेंट के बाद ₹5000 हर महीने मिलेगी पेंशन, समझिए पूरी बात

₹7 इस स्कीम में रोज करेंगे निवेश तो रिटायरमेंट के बाद ₹5000 हर महीने मिलेगी पेंशन, समझिए पूरी बात

यह स्कीम रिटायरमेंट के बाद 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और 5000 रुपये हर महीने न्यूनतम पेंशन गारंटी का ऑप्शन उपलब्ध कराती है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 17, 2023 8:10 IST, Updated : Oct 17, 2023 8:10 IST
रिटायरमेंट के बाद 5000 रुपये प्रति माह पाने के लिए जरूरी मासिक योगदान उम्र के साथ बढ़ता जाता है।
Photo:FREEPIK रिटायरमेंट के बाद 5000 रुपये प्रति माह पाने के लिए जरूरी मासिक योगदान उम्र के साथ बढ़ता जाता है।

भारत सरकार की एक खास पेंशन स्कीम है अटल पेंशन योजना। अगर आप अभी 18 साल के हैं तो इस स्कीम (Atal Pension Yojana) में आप चाहें तो हर रोज सिर्फ 7 रुपये निवेश कर रिटायरमेंट के बाद यानी जब आप 60 साल पूरा कर चुके होंगे, आपको 5000 रुपये पेंशन मिल सकती है। इस कैलकुलेशन का पता अटल पेंशन योजना के तहत प्रीमियम चार्ट से चलता है। यानी जब आप रोज 7 रुपये बचाते हैं, तो महीने के आखिर में आपके पास 210 रुपये होंगे। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, PFRDA के सांकेतिक एपीवाई (APY) योगदान चार्ट से पता चलता है कि आपको 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट पर 5000 रुपये की मंथली पेंशन के लिए 18 वर्ष की उम्र से सिर्फ 210 रुपये हर महीने योगदान करना होगा।

25 साल की उम्र में इतना बनेगा प्रीमियम

अगर आप 25 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में निवेश शुरू करते हैं तो आपको इस योजना (APY scheme) के तहत 5000 रुपये की मासिक पेंशन के लिए 376 रुपये हर महीने योगदान करना होगा। यहां बता दें, इस स्कीम के तहत रिटायरमेंट के बाद 5000 रुपये प्रति माह पाने के लिए जरूरी मासिक योगदान उम्र के साथ बढ़ता जाता है। जैसे 30 साल की उम्र से, 5000 रुपये पेंशन के लिए आवश्यक मासिक योगदान 577 रुपये और 35 साल की उम्र से यह 902 रुपये प्रति माह है। इसे समझने के लिए नीचे दिए गए चार्ट पर नजर डालें।

अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट

Image Source : NSDL
अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट

क्या है अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना ((APY) केंद्र सरकार की एक योजना है जो रिटायरमेंट के बाद 5000 रुपये तक के निश्चित मंथली निवेश के साथ इनकम सुरक्षा की गारंटी देती है। यह योजना (Atal Pension) वित्तीय वर्ष 2015-16 में शुरू की गई थी और इसका मकसद असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को अपनी रिटायरमेंट के लिए स्वेच्छा से पैसे बचाने के लिए प्रोत्साहित करना था। यहां एक बात ध्यान में रखें कि 1 अक्टूबर 2022 से कोई भी नागरिक जो आयकरदाता (आयकर अतितनयम,1961 के तहत) है या रहा है, अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में शामिल होने के लिए पात्र नहीं है। यह स्कीम रिटायरमेंट के बाद 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और 5000 रुपये हर महीने न्यूनतम पेंशन गारंटी का ऑप्शन उपलब्ध कराती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement