Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Akshaya Tritiya 2024: यहां मिल रहा गोल्ड और डायमंड जूलरी पर शानदार ऑफर, खरीदारी का मौका

Akshaya Tritiya 2024: यहां मिल रहा गोल्ड और डायमंड जूलरी पर शानदार ऑफर, खरीदारी का मौका

कई जाने-माने जूलरी ब्रांड अलग-अलग तरह से ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर दे रहे हैं। आप गिफ्ट वाउचर भी पा सकते हैं और जूलरी खरीदने में मेकिंग चार्ज पर छूट भी पा सकते हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 07, 2024 13:06 IST, Updated : May 07, 2024 13:10 IST
ज्यादातर ऑफर 12 मई 2024 तक के लिए वैलिड है।
Photo:FILE ज्यादातर ऑफर 12 मई 2024 तक के लिए वैलिड है।

अक्षय तृतीया अब कुछ ही दिन बाद है। ऐसे में आपके सोने या हीरे की जूलरी खरीदने का शानदार मौका है। इस खरीदारी पर आपको कई सारे ऑफर मिल सकते हैं। देश के कई दिग्गज जूलरी ब्रांड ने ग्राहकों के लिए कई स्पेशल ऑफर लाए हैं। इसमें फ्री गिफ्ट वाउचर और मेकिंग चार्ज पर भारी छूट भी ऑफर किए जा रहे हैं। अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद को शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया 10 मई को है।

जोयालुक्कास दे रहा ये ऑफर

जूलरी ब्रांड जोयालुक्कास अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को 50,000 रुपये और उससे अधिक मूल्य के सोने के आभूषणों की खरीद पर 1,000 रुपये का फ्री गिफ्ट वाउचर दे रहा है। यह ऑफर 12 मई, 2024 तक वैलिड है। इसके अलावा, 50,000 रुपये और उससे अधिक मूल्य के हीरे, बिना कटे हीरे और कीमती आभूषणों की खरीद करने पर 2000 रुपये का फ्री गिफ्ट वाउचर ऑफर किया जा रहा है। यह ऑफर भी 12 मई 2024 तक वैलिड है।

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 10,000 रुपये और उससे अधिक मूल्य के चांदी के आभूषणों की खरीद पर 500 रुपये का फ्री गिफ्ट वाउचर मिल रहा है। प्रमोशन गिफ्ट वाउचर ग्राहक के ईमेल पते पर भेज दिया जाएगा और इसकी वैधता 15 मई से 5 नवंबर, 2024 तक रहेगी। यह ऑफर जॉयलुक्कास इंडिया वेबसाइट पर की गई खरीदारी पर मान्य हैं। एसबीआई क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को न्यूनतम 25,000 रुपये के लेनदेन पर 5% कैशबैक मिलेगा। अधिकतम कैशबैक 2,500 रुपये प्रति कार्ड है। यह ऑफर 10 मई 2024 तक की गई खरीदारी के लिए मान्य है।

तनिष्क का ऑफर

टाटा समूह का जूलरी ब्रांड तनिष्क सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज और हीरे के आभूषणों के मूल्य पर 20% की छूट दे रहा है। यह ऑफर  12 मई 2024 तक वैलिड है।

मेलोरा दे रहा ये ऑफर

आभूषण ब्रांड मेलोरा अक्षय तृतीया के अवसर पर हीरे और रत्न के आभूषणों की खरीद पर अपने ग्राहकों को 25% की छूट दे रहा है।

मालाबार गोल्ड्स भी दे रहा अक्षय तृतीया पर ऑफर

आभूषण ब्रांड मालाबार गोल्ड्स अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 25% तक की छूट दे रहा है। यह ऑफर 12 मई 2024 तक वैलिड है। ब्रांड डायमंड के आभूषणों की खरीद पर 25% तक की छूट भी दे रहा है। ध्यान रहे, यह ऑफर सिर्फ इसके ऑनलाइन ज्वेलरी शॉपिंग स्टोर और मालाबार गोल्ड्स वेबसाइट से आभूषणों की खरीद पर मान्य है। मालाबार गोल्ड्स का ऑफर सोने के सिक्कों, सॉलिटेयर, घड़ियों या उपहार कार्ड की खरीद पर मान्य नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement