Top 5 ELSS Tax Saver Mutual Fund Schemes: भारतीय शेयर बाजार में आज मामूली रिकवरी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को दोपहर 12.45 बजे तक बीएसई सेंसेक्स करीब 320 अंकों की बढ़त के साथ 78,790 अंकों के आसपास और एनएसई निफ्टी करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 23,850 अंकों के आसपास ट्रेड कर रहे थे। बताते चलें कि भारतीय शेयर बाजार इन दिनों काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स अपने लाइफटाइम हाई 85,978.25 से करीब 7200 अंक नीचे है तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 भी अपने लाइफटाइम हाई 26,277.35 से करीब 2400 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।
ELSS म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश कर बचा सकते हैं टैक्स
हालांकि, स्टॉक मार्केट में गिरावट के इस दौर में भी ऐसी कई म्यूचुअल फंड स्कीम्स हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। आज हम यहां उन ELSS म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में जानेंगे, जिन्होंने पिछले एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इनमें एक स्कीम ऐसी भी है, जिसने पिछले एक साल में 52.14% का रिटर्न दिया है। ELSS फंड्स की सबसे खास बात ये है कि इसमें मिले वाले रिटर्न पर आप टैक्स भी बचा सकते हैं। इसके साथ ही आपको इस बात का भी खास ध्यान रखना होगा कि ELSS म्यूचुअल फंड 3 साल के लॉक-इन पीरियड के साथ आती हैं।
SBI Long Term Equity Fund
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 31.24 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Whiteoak Capital ELSS Tax Saver Fund
व्हाइटओक कैपिटल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 31.38प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
JM ELSS Tax Saver Fund
जेएम ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 31.43 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
HSBC ELSS Tax Saver Fund
एचएसबीसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 35.22 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund
मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 52.14 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।