राज्यसभा से भी पारित हुआ ग्रेच्युटी बिल, 20 लाख रुपए तक की राशि होगी टैक्स फ्री
मेरा पैसा | 22 Mar 2018, 1:54 PMपिछले गुरुवार को लोकसभा में हंगामें के बीच पेमेंट ऑफ ग्रेच्युटी एमेंडमेंट बिल पारित हो गया था और गुरुवार को यह विधेयक राज्यसभा में भी पास कर दिया गया है।