NPS में कर्मचारी योगदान और टियर-2 एकाउंट को सभी के लिए बनाया जाए टैक्स फ्री, PFRDA ने बजट प्रस्ताव में रखी मांग
मेरा पैसा | 16 Nov 2020, 10:10 AMएनपीएस के तहत टियर-2 एकाउंट एक अनिवार्य एकाउंट नहीं है। एक कर्मचारी टियर-1 एकाउंट के साथ टियर-2 एकाउंट भी खोल सकता है। टियर-2 एकाउंट के साथ यह लाभ है कि इससे पैसा तुरंत निकाला जा सकता है।