Money Management Tips: क्या है 50, 30 और 20 वाला रुल? जिसे फॉलो करने के बाद होती है पैसे की बरसात
मेरा पैसा | 17 Oct 2022, 4:59 PMMoney Management Tips: व्यक्ति जब पैसा कमाना शुरू कर देता है तो खर्चे भी उसी हिसाब से होने लगते हैं। कई बार तो व्यक्ति सही मैनेजमेंट नहीं कर पाने के चलते पैसों की तंगी से जूझने लगता है। ऐसे में उसे 50, 30 और 20 वाले नियम को फॉलो करना चाहिए।