पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में ₹10,000 के निवेश पर होगी ₹4,490 की कमाई, टैक्स छूट का भी फायदा
मेरा पैसा | 07 Sep 2023, 11:55 AMपोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (आठवां अंक)स्कीम अकाउंट आप सिंगल,ज्वाइंट या तीन लोग मिलकर भी ओपन करा सकते हैं। अगर कोई 10 साल या इससे ज्यादा उम्र का नाबालिग है तो वह अपने नाम से अकाउंट ओपन करा सकता है।