10 लाख रुपये को बना दिया 15 लाख, SBI की इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में दिया 49.89% का ताबड़तोड़ रिटर्न
मेरा पैसा | 05 Dec 2024, 9:50 AMAMFI के आंकड़ों के मुताबिक, SBI PSU Fund के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 49.89 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि इस म्यूचुअल फंड स्कीम के रेगुलर प्लान ने 48.20 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस दौरान पीएसयू फंड बेंचमार्क ने 50.42 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।