हॉस्पिटल में इलाज का खर्च पूरा करने के लिए ये सरकारी बैंक देगा लोन, इतने ब्याज पर मिलेगा कर्ज
मेरा पैसा | 03 Apr 2024, 10:42 PMबैंक ने बयान में कहा कि केनरा ‘हील’ नाम से स्वास्थ्य देखभाल-केंद्रित लोन प्रोडक्ट का मकसद खुद या आश्रितों के स्वास्थ्य बीमा दावों का निपटान करते हुए अस्पताल में भर्ती होने के खर्च की कमी को पूरा करना है।