क्रेडिट स्कोर खराब तो भी ना लें Tension, बैंक झट से देंगे 'सबप्राइम' पर्सनल लोन, जानें कैसे
मेरा पैसा | 25 May 2024, 6:00 AMबहुत सारे बैंक बदलते दौर में क्रेडिट स्कोर की जगह लोन लेने वाले की रीपेमेंट कैपेसिटी को देख कर लोन दे रहे हैं। यह तरीका ट्रैडिशनल लेंडिंग से अलग है, जिसमें लोन सेक्शन मुख्य रूप से क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।