Life Insurance पॉलिसी खरीदते समय इन बातों पर जरूर दें ध्यान, जानें क्या करें और क्या न करें
मेरा पैसा | 17 May 2024, 8:52 AMअगर आप यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस पॉलिसी (यूएलआईपी) खरीद रहे हैं तो अलग-अलग शुल्क, फंड ऑप्शन, फंड स्विच करने से जुड़े सवाल जरूर पूछें। जब भी आप बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए फॉर्म भर रहे हों तो इसे पूरी तरह से और सही जानकारियों के साथ भरें।