क्या NPS की जगह UPS लेकर आई है सरकार? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दूर किया सारा कंफ्यूजन
मेरा पैसा | 28 Aug 2024, 8:57 AMकेंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि हाल ही में घोषित की गई यूपीएस, एक बेहतर पेंशन योजना है और इससे ज्यादातर सरकारी कर्मचारी संतुष्ट होंगे। सीतारमण ने कहा कि यूपीएस को इस तरह तैयार किया गया है कि ये हर कैलकुलेशन में सटीक बैठती है।