Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. 10 लाख रुपये को बना दिया 67 लाख, इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने 5 साल में दिया छप्परफाड़ रिटर्न

10 लाख रुपये को बना दिया 67 लाख, इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने 5 साल में दिया छप्परफाड़ रिटर्न

केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड ने पिछले 5 साल में 36.07 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 5 साल पहले निवेश किए गए पैसे 4.35 गुना बढ़ चुके हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 03, 2024 14:57 IST, Updated : Dec 03, 2024 19:57 IST
टॉप 5 में सभी स्मॉल कैप फंड्स शामिल- India TV Paisa
Photo:FILE टॉप 5 में सभी स्मॉल कैप फंड्स शामिल

एसआईपी को म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने का सबसे अच्छा जरिया माना जाता है। हालांकि, आप एकमुश्त निवेश के जरिए भी म्यूचुअल फंड्स से मोटा पैसा बना सकते हैं। AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, कई इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों के पैसों को कुछ सालों में ही कई गुना बढ़ा दिया है। यहां हम 5 ऐसे म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में जानेंगे, जिन्होंने पिछले 5 साल में निवेशकों के एकमुश्त निवेश को सीधे 4 गुना बढ़ा दिया है और ये सभी स्मॉल कैप फंड्स हैं। इनमें एक फंड ऐसा भी है, जिसने 5 साल में एकमुश्त निवेश को 6.7 गुना बढ़ा दिया है।

Edelweiss Small Cap Fund

एडलवाइस स्मॉल कैप फंड ने पिछले 5 साल में 32.05 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 5 साल पहले निवेश किए गए पैसे 4.19 गुना बढ़ चुके हैं। यदि इस स्कीम में 5 साल में पहले 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 41.9 लाख रुपये हो जाता।

Canara Robeco Small Cap Fund

केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड ने पिछले 5 साल में 36.07 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 5 साल पहले निवेश किए गए पैसे 4.35 गुना बढ़ चुके हैं। यदि इस स्कीम में 5 साल में पहले 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 43.5 लाख रुपये हो जाता।

Nippon India Small Cap Fund

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने पिछले 5 साल में 37.03 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 5 साल पहले निवेश किए गए पैसे 4.66 गुना बढ़ चुके हैं। यदि इस स्कीम में 5 साल में पहले 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 46.6 लाख रुपये हो जाता।

Bank of India Small Cap Fund

बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड ने पिछले 5 साल में 39.62 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 5 साल पहले निवेश किए गए पैसे 4.9 गुना बढ़ चुके हैं। यदि इस स्कीम में 5 साल में पहले 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 49 लाख रुपये हो जाता।

Quant Small Cap Fund

क्वांट स्मॉल कैप फंड ने पिछले 5 साल में 48.01 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में 5 साल पहले निवेश किए गए पैसे 6.7 गुना बढ़ चुके हैं। यदि इस स्कीम में 5 साल में पहले 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज वो पैसा बढ़कर 67 लाख रुपये हो जाता।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement