SBI Mutual Funds: शेयर बाजार में करीब डेढ़ महीने तक चले गिरावट के दौर के बाद रिकवरी शुरू हो चुकी है। मार्केट में लंबे समय तक चली इस गिरावट की वजह से म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो पर भी काफी बुरा असर पड़ा। हालांकि, कुछ म्यूचुअल फंड्स स्कीम ने गिरावट से पहले ही काफी रिटर्न दे दिया था। जिसकी वजह से रिटर्न में बेशक गिरावट दर्ज की गई लेकिन इसका बहुत बुरा असर नहीं पड़ा। आज हम आपको एसबीआई की एक ऐसी म्यूचुअल स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने इस भयानक गिरावट के बीच भी पिछले 1 साल में 49.89 प्रतिशत का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।
पीएसयू फंड बेंचमार्क ने पिछले 1 साल में दिया है 50.42 प्रतिशत का रिटर्न
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, SBI PSU Fund के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 49.89 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि इस म्यूचुअल फंड स्कीम के रेगुलर प्लान ने 48.20 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस दौरान पीएसयू फंड बेंचमार्क ने 50.42 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बताते चलें कि पीएसयू फंड्स कैटेगरी ने पिछले 1 साल में 40 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि इस कैटेगरी में शामिल सभी फंड्स ने पिछले 1 साल में 40 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। SBI PSU Fund का डेली एयूएम 4761.46 करोड़ रुपये है। एसबीआई के इस फंड के रेगुलर प्लान का मौजूदा एनएवी 32.6016 रुपये और डायरेक्ट प्लान का मौजूदा एनएवी 35.6631 रुपये है।
किन कंपनियों में पैसा लगाता है एसबीआई का पीएसयू फंड
पिछले 3 साल की बात करें तो इस फंड ने 38.95 प्रतिशत, पिछले 5 साल में 26.86 प्रतिशत, पिछले 10 साल में 13.10 प्रतिशत और लॉन्च से लेकर अभी तक 8.61 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बताते चलें कि एसबीआई के इस फंड में सिर्फ सरकारी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया जाता है। इस फंड की होल्डिंग कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड, गेल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत पेट्रोलियम, एनटीपीसी, एनएमडीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, पेट्रोनेट एलएनजी, जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन जैसी कंपनियों के नाम प्रमुख हैं।