Key Highlights
- एक बैंक से दूसरे बैंक लोन EMI को शिफ्ट करने के लिए सबसे पहले मौजूदा बैंक में आवेदन दे।
- अगर इंटरेस्ट में ज्यादा अंतर न हो और सेविंग्स भी कम हो तो बेहतर है कि लोन शिफ्ट न करें।
- लोन शिप्ट करने से पहले प्रोसेसिंग फीस, स्टैंप फीस, लीगल चार्ज, वैल्युएशन फीस आदि के बारे में पता करें।
- लोन शिफ्ट करने से पहले बैंक अपने ग्राहकों से पेनल्टी लेते हैं।