Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Gold Loan: खराब क्रेडिट स्‍कोर के बाद भी मिल सकता है सस्‍ता लोन, अब ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

Gold Loan: खराब क्रेडिट स्‍कोर के बाद भी मिल सकता है सस्‍ता लोन, अब ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

खराब क्रेडिट स्‍कोर के बाद भी आपको सस्‍ता गोल्‍ड लोन मिल सकता है इसके लिए आपको पर्सनल लोन से भी कम ब्‍याज देना होगा। साथ ही लंबे समय तक इंतजार भी नहीं करना पड़ता।

Abhishek Shrivastava
Updated : March 03, 2016 14:54 IST
Gold Loan: खराब क्रेडिट स्‍कोर के बाद भी मिल सकता है सस्‍ता लोन, अब ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
Gold Loan: खराब क्रेडिट स्‍कोर के बाद भी मिल सकता है सस्‍ता लोन, अब ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्‍ली। जीवन में पैसों की जरूरत किसी निर्धारित टाइमटेबल के साथ नहीं आती। अचानक आई इस स्थिति से निपटने के लिए अगर आपके पास फाइनेंशियल सपोर्ट है तो इससे बेहतर कुछ हो नहीं सकता। वास्‍तविकता में अधिकतर लोग ऐसी स्थिति के लिए तैयार नहीं होते। इस स्थिति से निपटने के लिए हम लोन लेते हैं। लेकिन बैंक या फाइनेंस कंपनी आपकी जरूरत के अनुसार नहीं बल्कि आपके क्रेडिट स्‍कोर और अपनी शर्तों के के आधार पर लोन देते हैं। वहीं इसमें समय भी लगता है, दूसरी ओर हो सकता है आपकी जरूरत इतना इंतजार न कर सके। बैंक की शर्तों और क्रेडिट स्‍कोर के झंझट से बचने का आसान उपाय है गोल्‍ड लोन। आज मुथूट फाइनेंस या मणप्‍पुरम जैसी कंपनियों के अलावा सभी सरकारी और निजी बैंक सोने के बदले लोन देती हैं। यह सिक्‍योर्ड लोन होता है, ऐसे में इनकी ब्‍याज दरें भी पर्सनल लोन के मुकाबले सस्‍ता होती हैं। इंडिया टीवी पैसा की टीम आज बताने जा रही है गोल्‍ड लोन से जुड़ी हर जरूरी बातें जिन्‍हें जानना आपके लिए जरूरी है।

यह भी पढ़ें- Tension Free EMI: नहीं रहेगी किश्‍तें चुकाने की टेंशन, लोन लेने से पहले जानिए ईएमआई का पूरा गणित

गोल्ड लोन कैसे मिलता है

गोल्ड लोन एक तरह का सेक्योर्ड लोन है। आप अपने सोने या सोने के आभूषण को जमानत के रूप में रखते हैं और उसके बदले आपको सस्‍ता लोन मिलता है। इसमें कागजी कार्यवाही बहुत कम होती है और गोल्ड लोन देने से पहले आपका क्रेडिट स्कोर भी चेक नहीं किया जाता। आपने देखा होगा कि बाजार में गोल्ड लोन देने वाली कई कंपनियां हैं जैसे मुथूट फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस आदि। इसके अलावा अब ज्यादातर बैंक भी गोल्ड लोन देते हैं। निजी गोल्ड लोन कंपनियां सिर्फ आपसे सोना जमा करने को कहती हैं और आपको लोन मिल जाता है। गोल्ड लोन लेने की समूची प्रक्रिया कुछ मिनटों में पूरी हो जाती है।

यह भी पढ़ें- Money Matters: होमलोन लेने से पहले रखें इन पांच बातों का ख्‍याल, जिंदगी भर नहीं होगी EMI की टेंशन

कितना मिल सकता है लोन

पर्सनल लोन कितना मिलेगा, यह ग्राहक की आय पर निर्भर करता है, जबकि गोल्ड लोन उसके द्वारा जमानत के रूप में रखे जाने वाले सोने के आधार पर मिलता है। यह किसी के मासिक वेतन के 10 से 20 गुना तक दिया जा सकता है। हालांकि, गोल्ड लोन पर ब्याज दर लोन टु वैल्यू (एलटीवी) अनुपात पर निर्भर करता है। यानि कम ब्याज दर का लाभ तब ही मिलता है, जब आप जमानत रखे गए सोने के बाजार मूल्य के कम हिस्से के बराबर लोन लेना मंजूर करते हैं। आमतौर पर सोने के मौजूदा बाजार मूल्य के 60 फीसदी तक गोल्ड लोन दिया जाता है। अक्सर ऐसा भी देखा जाता है कि कर्ज देने वाली कंपनियां सोने का वैल्यू बाजार मूल्य से कुछ कम लगाती हैं ताकि वे सोने की कीमतों में गिरावट के किसी जोखिम से बच सकें।

ऑनलाइन भी मिलता है गोल्‍ड लोन

ईकॉमर्स के जमाने में आप लोन भी ऑनलाइन ले सकते हैं। गोल्‍ड लोन प्रदान करने वाली कंपनी मणप्‍पुरम गोल्‍ड लोन द्वारा यह सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर रजिस्‍टर करवाना होगा। इसके बाद आप अपने कंप्‍यूटर या मोबाइल के माध्‍यम से गोल्‍ड लोन के लिए एप्‍लाई कर सकते हैं। कंपनी 1905 रुपए प्रति ग्राम के आधार पर ऑनलाइन गोल्‍ड लोन दे रही है।

लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्‍यान

उधार चुकाने का समय कब तक है यह बात अच्छी तरह जान लें। हाउसिंग लोन, कार लोन जैसा नहीं है गोल्ड लोन। ये लोन 4 से 10 साल तक समय देते हैं, तो गोल्ड लोन 1 महीने से 1 साल तक की समय सीमा में चुकाना पड़ता है। लोन समय पर अदा नहीं करेंगे तो जुर्माना भरना पड़ सकता है। गोल्ड लोन पर संस्थाएं 5% से 30% तक ब्याज वसूल करती हैं। बैंक सोने के दाम के 80-85% ही लोन के रूप में देते हैं, लेकिन प्राइवेट संस्थाएं 100% लोन देने को तैयार हो जाती हैं।

जरूरत देख कर ही लें गोल्ड लोन

घर, बिजनेस, वाहन आदि आवश्यकताओं हेतु गोल्ड लोन लेना उचित नहीं है, क्योंकि इन आवश्यकताओं के लिए अपेक्षाकृत कम ब्याज दर की लोन योजनाएं आज उपलब्ध हैं। हां, बीमारी, दुर्घटना, मृत्यु आदि आवश्यकताओं के लिए ज्यादा धन की जरूरत तुरंत पड़े तो गोल्ड लोन लेना उचित रहेगा।

शर्तों पर ध्यान दें

समय की अवधि खत्म होने के बाद सोना वापस नहीं मिल पाता। लेकिन सोने को फिर से गिरवी रखने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। नहीं तो आप का सोना बेचने का अधिकार वित्तीय संस्थाओं को होगा। कई संस्थाएं लोन देते वक्त यह शर्त आप से लिखवा लेती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement