Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Double Benefit: सेविंग अकाउंट पर पाएं ज्‍यादा का फायदा, ऑटो स्‍वीप से मिलेगा FD जितना ब्‍याज

Double Benefit: सेविंग अकाउंट पर पाएं ज्‍यादा का फायदा, ऑटो स्‍वीप से मिलेगा FD जितना ब्‍याज

बहुत से लोग सेविंग अकाउंट को निवेश और बचत का आखिरी जरिया भी बना लेते हैं। जबकि आप इस पर FD के बराबर 8 फीसदी ब्‍याज हासिल कर सकते हैं।

Dharmender Chaudhary
Published on: March 14, 2016 8:04 IST
Double Benefit: सेविंग अकाउंट पर पाएं ज्‍यादा का फायदा, ऑटो स्‍वीप से मिलेगा FD जितना ब्‍याज- India TV Paisa
Double Benefit: सेविंग अकाउंट पर पाएं ज्‍यादा का फायदा, ऑटो स्‍वीप से मिलेगा FD जितना ब्‍याज

नई दिल्‍ली। बचत करने का पहला कदम सेविंग अकाउंट खोलना होता है। लेकिन बहुत से लोग अपने इसी खाते को निवेश और बचत का आखिरी जरिया भी बना लेते हैं। लेकिन जिस दर से महंगाई बढ़ रही है, उसे देखते हुए सेविंग अकाउंट पर 4 फीसदी का सालाना ब्‍याज आपके लिए नुकसान ही है। क्‍योंकि आपकी पूंजी महंगाई के मुकाबले आधी रफ्तार से ही बढ़ रही है। लेकिन यदि आप समझदारी से काम लें तो आप अपने इसी सेविंग अकाउंट पर FD के बराबर ब्‍याज हासिल कर सकते हैं। अपने रीडर्स के लिए इंडिया टीवी पैसा की टीम कुछ ऐसे ही विकल्‍प पेश कर रही है, जिसमें आपका पैसा न सिर्फ सेविंग अकाउंट या FD जितना सिक्‍योर होगा, वहीं इसकी मदद से आप महंगाई को भी मात दे सकेंगे।

Retire Rich: 60 ही क्यों 45 की उम्र में भी नौकरी को कह सकते हैं गुडबाय, अर्ली रिटायरमेंट का ये है एक्शन प्लानसेविंग

ऑटो स्‍वीप का उठाएं फायदा

साधारण बचत खाते की रकम को बढ़ाने के लिए कई बैंकों ने आटो स्वीप या टू इन वन FD की सुविधा दे रखी है। इसके तहत यदि आपके खाते में एक सीमा से अधिक धन जमा हो जाता है, तो बैंक स्‍वत: ही इस रकम को एफडी में बदल देता है। इस तरह आप अपनी रकम पर बचत खाते की तुलना में काफी ज्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं। ऐसे खातों में फिक्स्ड डिपाजिट का रिटर्न मिलता है और बचत खाते की तरह अपनी जरूरत के अनुसार पैसे निकालने की सुविधा भी होती है। आप जब चाहें अपना पैसा निकाल सकते हैं। इसे रिवर्स ऑटो स्वीप कहते हैं। इसमें एफडी तोड़ दी जाती है और आपका पैसा वापस सामान्य बचत खाते में पहुंच जाता है।

कैसे उठाएं फायदा

टू इन वन या फिर ऑटो स्‍वीप की सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको बैंक से संपर्क करना होगा। बैंक इस न्यूनतम राशि से ऊपर की रकम को एफडी में बदल देता है। अगर एक साल के लिए एफडी पर ब्याज दर आठ फीसद है तो आम बचत खाते की न्यूनतम राशि पर आपको चार फीसद का ब्याज मिलेगा जबकि आटो स्वीप होने वाली राशि पर आठ फीसद का ब्याज मिलेगा। उदाहरण के लिए आपने अपने बचत खाते में एक साल के लिए एक लाख रुपए रखे। इस पर चार फीसदी की दर से साल भर में 4000 रुपए का ब्याज बना। अब अगर आपने 10,000 की सीमा के बाद आटो स्वीप की सुविधा ली है। तो 10,000 रुपए पर आपका 400 रुपए ब्याज बनेगा और बचे हुए 90,000 रुपए पर आठ फीसदी की दर से 8100 रुपए मिलेंगे। यह रकम सामान्य ब्याज की तुलना में 80 फीसदी ज्यादा है। यदि आप 25,000 रुपए निकालते हैं तो अतिरिक्त 75,000 रुपए पर आपको एफडी रेट पर ब्याज मिलेगा। लिहाजा अगर आपका बैंक एफडी पर आठ फीसद सालाना ब्याज दे रहा है तो 75,000 रु पए पर 6,000 रुपए ब्याज मिलेगा।

विभिन्‍न बैंकों का अलग है नियम

कई सरकार और निजी बैंकों द्वारा टू इन वन अकाउंट की सुविधा दी जा रही है। लेकिन बैंकों में इनके नाम और न्‍यूनतम राशि अलग अलग है। जैसे एचडीएफसी बैंक में सुपर सेवर सुविधा, एसबीआई में मल्टी आप्शन डिपाजिट अकाउंट, यूनियन बैंक में यूनियन फ्लेक्सी डिपाजिट योजना, एक्सिस बैंक में एनकैश 24 के नाम से जाना जाता है। आईसीआईसीआई बैंक ने इस सुविधा को मनी मल्टीप्लायर के नाम दिया है। पीएनबी में यह सुविधा प्रूडेंट स्वीप स्कीम के नाम से उपलब्ध है। इन खातों में आपको उसी अवधि के लिए ब्याज मिलता है जिस दौरान पैसा खाते में होता है।

न्‍यूनतम रकम होना है जरूरी

स्‍वीप एफडी का फायदा उठाने के लिए आपके खाते में एफडी की न्‍यूनतम सीमा के बराबर राशि जितनी रकम होनी जरूरी है। मान लीजिए आपका बैंक 10 हजार रुपए पर एफडी की सुविधा देता है और आपके खाते में इससे कम रकम हो जाती है, तो बैंक अपने आप आपकी एफडी तोड़ देगा। वहीं रकम दोबारा जमा होने पर आपकी नई एफडी चालू कर दी जाती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement