Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. ये हैं 20,000 रुपए से सस्‍ते विंडो AC

ये हैं 20,000 रुपए से सस्‍ते विंडो AC

If you are planning to window AC this summer than checkout these Air conditioners below the range of 20,000 rupees.

Dharmender Chaudhary
Published : April 14, 2016 7:38 IST
Summer Special: कम खर्च में घर हो जाएगा कूल, ये हैं 20,000 रुपए से सस्‍ते विंडो AC
Summer Special: कम खर्च में घर हो जाएगा कूल, ये हैं 20,000 रुपए से सस्‍ते विंडो AC

नई दिल्‍ली। अभी अप्रैल बीता नहीं है, लेकिन गर्मी पूरे शबाब पर पहुंच गई है। अप्रैल में गर्मी के मिजाज को देखकर पता चल रहा है कि मई और जून में क्‍या हालात होंगे। इस भयंकर गर्मी में पंखे या कूलर आपको कतई राहत नहीं दे सकते। वहीं अगर आप AC खरीदने जाते हैं तो आम लोगों के लिए एक महंगा सौदा होता है। क्‍योंकि आमतौर पर AC की शुरुआती रेंज ही 25 या 30 हजार से शुरू होती है। जो कि वास्‍तव में एक बड़ी रकम है। लेकिन इंडिया टीवी पैसा रीडर्स का ख्‍याल रखते हुए आपके लिए ऑनलाइन मार्केट से ऐसे AC चुनकर लाया है तो न सिर्फ बेहतरीन पर्फोर्मेंस देने वाले हैं, वहीं इनकी कीमत भी 20,000 रुपए से कम है।

वौल्टास 122 LY

ऑनलाइन कीमत- 18,500 रुपए

वौल्टास 122 LY 1 टन क्षमता का एसी सफेद रंग में उपलब्ध है। इसकी एनर्जी रेटिंग 2 स्टार है। इसमें ऑटो रिस्टार्ट, एंटी बैक्टिरिया और रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर्स है। इनका इनडोर वजन 40 किलोग्राम है।

एलजी LWA5BP1A

ऑनलाइन कीमत- 19,490 रुपए

एलजी LWA5BP1A 1.5 टन क्षमता का एसी सफेद रंग में उपलब्ध है। इसकी एनर्जी रेटिंग एक स्टार है। इसमें ऑटो रिस्टार्ट, एंटी बैक्टिरिया और रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर्स है। इसकी इनडोर डायमेंशन  67cm x 66 cm x 42.8 cm है और इसका वजन 52 किलोग्राम है।

हायर HW-12CH2CNA

ऑनलाइन कीमत- 19,127 रुपए

हायर HW-12CH2CNA 1 टन क्षमता का एसी आईवरी कलर में उपलब्ध है। इसमें ऑटो रिस्टार्ट, एंटी बैक्टिरिया और रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर्स है। इसकी इनडोर डायमेंशन  65 cm x 38 cm x 58 cm है। इस एसी का वजन 45 किलोग्राम है।

तस्वीरों में देखिए 30 हजार रुपए से कम कीमत के स्प्लिट AC

split ac under 30k

ElectroluxIndiaTV Paisa

mitashi (1)IndiaTV Paisa

kenstarIndiaTV Paisa

videoconIndiaTV Paisa

sansui-ssz35IndiaTV Paisa

ब्लू स्टार 2WAE081YC

ऑनलाइन कीमत- 17,999 रुपए

ब्लू स्टार 2WAE081YC की क्षमता 0.75 टन है। यह सफेद रंग में उपलब्ध है। इस एसी की एनर्जी रेटिंग 2 स्टार है। इसमें ऑटो स्टार्ट और रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। इसका इनडोर नॉयस लेवल हाई -53 dB, लो – 48 dB है।

गोदरेज TGZ2RWPT

ऑनलाइन कीमत- 15,490 रुपए

गोदरेज TGZ2RWPT विंडो एसी है जिसकी क्षमता 0.75 टन है। यह एसी ऑफ व्हाइट कलर में उपलब्ध है। इसकी एनर्जी रेटिंग 2 स्टार है। इसका कंडैंसर कॉपर से बना हुआ है। और इसके कंडैंसर पर 7 साल की वारंटी है। इसमें स्लीप और ड्राई मोड जैसे फीचर्स हैं।

(ये सभी कीमतें 13 अप्रैल को विभिन्‍न ईकॉमर्स साइट्स पर दिए गए प्राइस के आधार पर हैं)

यह भी पढ़ें- Window AC Vs Split AC: जानिए आपके लिए है कौन सा बेहतर

यह भी पढ़ें- AC खरीदते वक्‍त रखें इन 5 बातों का ख्‍याल

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement