Key Highlights
- नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल एकाउंट पर मिलने वाला ब्याज भारत में 100 फीसदी टैक्स फ्री होता है।
- अगर वॉलेंटरी रिटायरमेंट स्कीम ली है तो 5 लाख रुपए तक की प्राप्त राशि टैक्स फ्री होती है।
- ईपीएफ एकाउंट से मिलने वाली राशि टैक्स फ्री होती है, लेकिन यह सर्विस के 5 वर्ष के बाद की गई निकासी पर योग्य होता है।
- स्टॉक या फिर इक्विटी म्यूचुअल फंड्स पर मिलेन वाला लाभांश टैक्स फ्री होता है।
- शादी पर उपहार के रूप में मिलने वाली राशि और कीमती चीजें भी टैक्स फ्री होती हैं।