Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. कोरोना संकट में घर बैठे मोबाइल एप से करें म्यूचुअल फंड में निवेश, जानिए कैसे लगाएं पैसा

कोरोना संकट में घर बैठे मोबाइल एप से करें म्यूचुअल फंड में निवेश, जानिए कैसे लगाएं पैसा

निवेशकों के लिए कई मोबाइल एप मौजूद हैं जो निवेश और सलाह जैसी कई सेवाएं दे रहे हैं

Written by: Sarabjeet Kaur
Updated : July 30, 2020 16:06 IST
Top mutual fund apps for investors
Photo:GOOGLE

Top mutual fund apps for investors

नई दिल्ली। कोरोना संकट की वजह से पूरी दुनिया की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है। ऐसे में शेयर बाजार में भी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जानकारों के मुताबिक यहीं सही मौका है कि निवेशक शेयर बाजार में निवेश करें और लंबी अवधि के लिए बाजार में पैसा लगाएं। सुरक्षित निवेश के लिए म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाना सबसे सही और बेहतर निवेश विकल्प माना जा रहा है। अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगें ऐसे कई सुरक्षित म्यूचुअल फंड एप जिसके जरिए घर बैठे कहीं भी कभी भी आप बिना किसी ब्रोकर के या कमिशन के डायरेक्ट निवेश कर सकते हैं। साथ ही खुद ही अपने पोर्टफोलियो को समय-समय पर ट्रैक भी कर सकते हैं।

1. GROWW:

  • GROWW एप एक म्यूचुअल फंड ऐप है जिसके जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है
  • एप में 1 मिलियन से अधिक इंस्टॉल्स हैं जो फिलहाल बाजार में सबसे तेजी से निवेश करने वाले एप में से एक माना जाता है।
  • GROWW एप के जरिए हर तरह के म्यूचुअल फंड विकल्प मौजूद हैं जिनमें निवेश किया जा सकता है।
  • भारत में 70 लाख से ज्यादा यूजर्स इस एप को निवेश के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं
  • SIP के जरिए या फिर एकमुश्त रकम के साथ निवेश कर सकते हैं।
  • हाई रिटर्न फंड्स के साथ टैक्स सेविंग और लार्ज कैप म्यूचुअल फंड जैसे कई विकल्प को चुन सकते हैं।
  • अपने फंड्स को ट्रैक भी कर सकते हैं।
  • स्मार्ट सेविंग का ऑप्शन मौजूद, साथ ही 128 बीट एसएसएल इंस्कृप्शन के जरिए सभी ट्रांजेक्शन को करने की सुविधा।
  • फंड्स को कंप्येर करके निवेश का विकल्प।
  • इंडायरेक्ट फंड से डायरेक्ट फंड में स्विच आसानी के किया जा सकता है।
  • डायरेक्ट निवेश के साथ जीरो कमिशन एप।
  • डीमैट अकाउंट खोलकर शेयर बाजार में निवेश करने का विकल्प भी मौजूद।

2.Paytm Money App:

  • Paytm Money एप के जरिए बिना किसी कमिशन के म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है।
  • सबसे नए और भरोसेमंद म्यूचुअल फंड के निवेश के लिए बेहतर एप है।
  • Paytm Money एप की मदद से आप लार्ज कैप, स्मॉल कैप, बैलेंस्ड, ईएलएसएस टैक्स सेविंग फंड, लिक्विड फंड, मिडकैप फंड में अपनी जरुरत के मुताबिक निवेश कर सकते हैं।
  • KYC के लिए आपको मुश्किल से 30 मिनट का समय देना होगा ताकि बिना किसी रुकावट के निवेश किया जा सके।
  • इस एप को Google Play Store या Apple Play Store एप से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • Paytm Money एप के जरिए 1 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न डायरेक्ट म्यूचुअल फंड से कमाया जा सकता है।
  • विभिन्न निवेश पेमेंट के ऑप्शन जैसे कि- Net Banking, UPI और Auto Pay उपलब्ध।
  • 40 से ज्यादा भारतीय म्यूचुअल फंड में निवेश विकल्प मौजूद।
  • इंस्टेंट विड्रॉअल की सुविधा के जरिए आसानी से पैसा निकाला जा सकता है।
  • इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत बचत करने के लिए आसानी से ELSS में निवेश कर 46,800 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

3. myCAMS Mutual Fund App:

  • myCAMS एप के जरिए निवेशक अपने पोर्टफोलियो में हर तरह के निवेश को कर सकते हैं। साथ ही फंड्स को खरीद के साथ बिक्री, रिडीम, स्विच, या फिर SIP भी जेनरेट कर सकते हैं।
  • भारत के टॉप म्यूचुअल फंड में भरोसे के साथ निवेश करने की सुविधा।
  • सुरक्षित एप है क्योंकि आपके पर्सनल अकाउंट और बाकी पर्सनल डिटेल्स को सेव नहीं करता।
  • जितने भी म्यूचुअल फंड कंपनियों ने खुद को myCAMS में रजिस्टर किया होगा उनके सारे फंड्स की जानकारी आसानी से ली जा सकता है और उनमें किए निवेश की जानकारी को चेक किया जा सकता है।
  • इस एप के जरिए NFO स्कीम में डायरेक्ट निवेश कर सकते हैं।
  • digiSIP के जरिए आसानी से नए SIP को तुरंत शुरू करने की सुविधा।
  • आप अपने SIP/STP/SWP को बड़ी आसानी से अपनी सुविधा के अनुसार ट्रैक कर सकते हैं।
  • निवेश किए गए फंड से जुड़े सभी स्टेटमेंट को ई-मेल के जरिए और एप में डायरेक्ट चेक करने की सुविधा।
  • myWatchlist के माध्यम से निवेशक अपने चुने गए म्यूचुअल फंड के परफॉरमेंस को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
  • GMSA द्वारा सबसे बेस्ट फाइनेंशियल एप अवॉर्ड से सम्मानित।

4.CASH RICH:

  • CASH RICH एप में बिना किसी ब्रोकरेज के और जीरो कमिशन पर विभिन्न म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सविधा।
  • 80C के तहत टैक्स सेविंग फंड, शॉर्ट-टर्म फंड, लॉन्ग टर्म वेल्थ निवेश में एप के जरिए करें निवेश।
  • गोल्ड में और सेक्टर के हिसाब से हर तरह के बेस्ट परफॉर्मिंग म्यूचुअल फंड में करें निवेश।
  • बैलेंस्ड, इंटरनेशनल फंड में निवेश करने का विकल्प मौजूद।
  • अपने निवेश को खुद ही ट्रैक करने के साथ किसी और म्य़ूचुअल फंड में स्विच भी कर सकते हैं।
  • कब, कहां और कैसे निवेश करना है इन सब की जानकारी निवशकों को आसानी से एप की मदद से मिलती है।
  • 24*7 की सेवा निवेशकों को उपलब्ध। साथ ही तुरंत पैसे निकालने की सुविधा।
  • आपके पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करके सही सलाह के साथ निवेश का ऑप्शन।

5.Angel BEE:

  • Angel BEE म्यूचुअल फंड, एसआईपी और फाइनेंशियल प्लान एप है जिसे ऐंड्रॉयड एप स्टोर के जरिए यूज किया जा सकता है।
  • निवेश करने के साथ-साथ निवेशक अपने हर दिन के खर्च को भी एप के जरिए ट्रैक कर सकते हैं।
  • अपने लक्ष्य और जरुरत के हिसाब से विभिन्न म्यूचुअल फंड में से किसी भी विकल्प को चुनकर निवेश करने की सुविधा एप में उपलब्ध।

DISCLAIMER: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार की मदद जरुर लें। अगर आपको शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड की पूरी जानकारी नहीं है तो इन सभी एप को डाउनलोड करने से पहले रिसर्च करें या किसी जानकार की मदद के जरिए निवेश करें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement