Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. ऑनलाइन खरीदने जा रहे हैं इंश्योरेंस पॉलिसी, सुरक्षित निवेश के लिए इन बातों का रखें ध्यान

ऑनलाइन खरीदने जा रहे हैं इंश्योरेंस पॉलिसी, सुरक्षित निवेश के लिए इन बातों का रखें ध्यान

IRDA ने लोगों को फर्जी ऑनलाइन इंश्योरेंस कंपनियों के ऑफर से सावधान रहने को कहा है

Written by: Sarabjeet Kaur
Updated on: May 05, 2020 18:13 IST
Insurance Policy- India TV Paisa

Insurance Policy

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के वजह से लोग अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए घरों में बंद है और ऐसे में ये सिलसिला कब तक चलेगा ये किसी को अभी पूरी तरह नहीं पता। लोगों को अपने भविष्य की चिंता होने लगी है और ऐसे में कई लोग कोरोनावायरस से बचने के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए इंटरनेट का रुख अपना रहें हैं। कोई हेल्थ इंश्योरेंस, या फिर लाइफ इंश्योरेंस ऑनलाइन ले रहा है या फिर ज्यादा प्रीमियम देकर नए ऑफर्स के साथ नई पॉलेसी ले रहा है। नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो चुकी है और कई कंपनियों के कर्मचारियों को अपने निवेश की जानकारी देने के लिए भी कहा जा रहा है। कुल मिलाकर फिलहाल आम लोग निवेश के विकल्पों की तलाश में लगे हुए हैं और लॉकडाउन की वजह से उनके पास जानकारी पाने या खरीदारी के लिए इंटरनेट ही एकमात्र जरिया बना हुआ है।  लेकिन ऑनलाइव निवेश करना या निवेश की जानकारी पाना कितना सुरक्षित है हममें से कोई पूरी तरह नहीं जानता। ऑनलाइन फ्रॉड के मामले को बढ़ता देख हाल ही में IRDA ने कुछ गाइडलाइंस जारी किया था। जिसमें ये साफ कहा गया था कि फर्जी कपंनियां लोगों को कम प्रिमियम का झांसा देकर फसा रहें हैं और ग्राहकों को उनसे बचना चाहिए। IRDA ने लोगों को फर्जी ऑनलाइन इंश्योरेंस कंपनियों के ऑफर से सावधान रहने को भी कहा।

 

IRDA की ऑनलाइन इंश्योरेंस खरीदने को लेकर गाइडलाइंस:

·   लोग फर्जी ऑनलाइन कंपनियों से रहें सावधान

·   कम प्रीमियम देने वाले ऑनलाइन कंपनियों के ऑफर से सतर्क रहें

सिर्फ दिए गए इन तीन संस्थानों से ही इंश्योरेंस खरीदने की सलाह:

1. इरडा से पंजीकृत बीमा कंपनियां

2. इरडा से पंजीकृत इंश्‍योरेंस इंटरमीडिएयरी जिन्‍हें ऐसा कारोबार करने की इंजाजत है

3. इंश्‍योरेंस कंपनियों के नियुक्‍त बीमा एजेंट

·   साथ ही इरडा ने कहा है कि लोगों को बीमा कंपनी, इंटरमीडिएटरी या एजेंट को अच्छी तरह से जांच करने के बाद ही ऑनलाइन बीमा लें और पेमेंट करें। ज्यादा जानकारी के लिए निवेशक इरडा के कंज्यूमर एजुकेशन वेबसाइट https://www.policyholder.gov.in पर जाकर इंश्योरेंस की पूरी जानकारी ले सकतें हैं।

ऑनलाइन इंश्योरेंस लेने से पहले कुछ अहम बातों का रखें ध्यान:

·   हैकरों से बचें और ऑनलाइन इंश्योरेंस लेते अपनी पर्सनल जानकारी देने से पहले सावधान रहें

·   पर्सलन ऑईडेंटिफाइएबल इंफॉर्मेशन (पीआईआई) की जानकारी देना महत्वपूर्ण होता है

·   पीआईआई को सुरक्षित रखने के लिए बीमाधारक ऑनलाइन ब्राऊजर के एड्रेस को क्लिक करें न कि उनके ई-मेल में आए लिंक को

·   ऑनलाइन इंश्योरेंस खरीदने से पहले अपने फोन, लैपटॉप या डेस्कटॉप में सिक्योरिटी सॉफ्टवेअर जरुर इंस्टॉल करें

·   ऑनलाइन इंश्योरेंस लेने से पहले एंटीवाईरस प्रोटेक्शन और एंटी स्पाईवेअर सॉफ्टवेअर इंस्टॉल करना जरुरी

·   बीमाधारक अपने पीआईआई को किसी से शेयर करने से पहले सावधानी बरतें

·   अगर आप हॉटस्पॉट या वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं तो हमेशा https से शुरुआत हुए वेबसाइट पर क्लिक करें

·   ज्यादा देर तक बीमा खरीदने के समय एक की पेज पर रहने से बचें

·   हमेशा वर्चुअल प्राईवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल करें

·   ऑनलाइन बीमा खरीदने के समय बीमाधारक की पर्सनल कंसेंट जरुरी होती है। उसका ध्यान दें

·   बीमा हर साल खरीदा नहीं जाता है इसलिए ऑनलाइन बीमा खरीदने से पहले हमेशा टर्मस् एंड कंडिशन को पढ़े, जांचे उसके बाद ही साइन इन या साइन अप करें

·   बीमाधारकों के लिए सबसे जरुरी है अपने पॉलिसी को समझना। बिना समझे और अपनी जरुरत को जाने बगैर किसी भी ऑनलाइन पॉलिसी को किसी एजेंट के दबाव में आकर न खरीदें

 

·   ऑनलाइन पॉलिसी लेते समय कई पॉलेसी के वेबसाइट्स में स्मार्टबॉक्स या हेल्पलाइन चैट बॉक्स का ऑपशन होता है। उसमें क्लिक करके पहले सावधानी से सारी जानकारी लें

·   दो-तीन कंपनियों की पॉलिसी को पहले ऑनलाइन जांचे, पढ़े और फिर अपने जरुरत के हिसाब ले ऑनलाइन पॉलिसी खरीदें

·   सबसे महत्वपूर्ण बात, अगर आपको इरडा के वेबसाइट से भी चीजें क्लियर नहीं हो रही हैं तो किसी इंश्योरेंस के जानकार की फोन पर मदद लें या फिर अपने निवेश सलाहकार से बात करें

·   हालांकि, ऑनलाइन बीमा पॉलेसी खरीदना सस्ता और आसान जरुर होता है लेकिन बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड को देखते हए सावधान रहें और पॉलिसी को अच्छी तरह जांच करके लें

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement