Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. ये बैंक 5 साल के FD पर दे रहे हैं सबसे अधिक ब्‍याज, इनकम टैक्‍स बचाने के साथ पाएं अच्‍छा रिटर्न

ये बैंक 5 साल के FD पर दे रहे हैं सबसे अधिक ब्‍याज, इनकम टैक्‍स बचाने के साथ पाएं अच्‍छा रिटर्न

अगर आप टैक्‍स बचाने के लिए लाइफ इंश्‍योरेंस के किसी एंडोमेंट या मनी बैक प्‍लान में निवेश करने की सोच रहे हैं तो उसकी जगह Tax Saving Bank FD का चयन करें।

Manish Mishra
Updated : February 22, 2017 15:16 IST
Tax Saving : ये बैंक 5 साल के FD पर दे रहे हैं सबसे अधिक ब्‍याज, इनकम टैक्‍स बचाने के साथ पाएं अच्‍छा रिटर्न
Tax Saving : ये बैंक 5 साल के FD पर दे रहे हैं सबसे अधिक ब्‍याज, इनकम टैक्‍स बचाने के साथ पाएं अच्‍छा रिटर्न

नई दिल्‍ली। क्‍या आप जानते हैं कि बैंकों के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) भी इनकम टैक्‍स बचाने में आपकी मदद करते हैं? दरअसल, पांच साल की FD पर आपको बेहतर ब्‍याज के साथ-साथ धारा 80सी के तहत इनकम टैक्‍स में कटौती का लाभ भी मिलता है। अगर आप टैक्‍स बचाने के लिए लाइफ इंश्‍योरेंस के किसी एंडोमेंट या मनी बैक प्‍लान में निवेश करने की सोच रहे हैं तो उसकी जगह Tax Saving Bank FD का चयन करें।

यह भी पढ़ें : जानिए HRA से कैसे बचाते हैं इनकम टैक्‍स, क्‍या है अधिकतम सीमा और कैसे होती है इसकी गणना

टैक्‍स सेविंग बैंक FD में निवेश के ये हैं फायदे

  • इनकम टैक्‍स की धारा 80सी के तहत बचत के जितने भी विकल्‍प हैं उनमें सबसे कम लॉक-इन अवधि, तीन साल, इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग स्‍कीम (ELSS) की है।
  • उसके बाद टैक्‍स सेविंग बैंक FD और NSC की लॉक-इन अवधि सबसे कम, पांच साल, है।
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की लॉक-इन अवधि 15 साल है और यूलिप की पांच साल।
  • लॉक-इन अवधि के नजरिए से टैक्‍स सेविंग बैंक FD आकर्षक हैं।
  • कई बैंक टैक्स सेविंग FD के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाते हैं।
  • मतलब आप नेट बैंकिंग के जरिए टैक्‍स सेविंग FD करवा सकते हैं।
  • मैच्‍योरिटी पर FD का मूलधन और ब्‍याज सीधे आपके बैंक खाते में आ जाता है।
  • यह सबसे ज्‍यादा सुरक्षित भी है क्‍योंकि RBI एक लाख रुपए तक के डिपॉजिट की गारंटी लेता है।

यह भी पढ़ें : सेविंग का यह फॉर्मूला है नायाब, अब 7.5 लाख रुपए तक की कमाई पर आप बचा सकते हैं पूरा टैक्‍स

ये बैंक दे रहे हैं टैक्‍स सेविंग बैंक FD पर सबसे अधिक ब्‍याज

बैंक स्‍कीम का नाम ब्‍याज दर बुजुर्गों के लिए ब्‍याज दर
रत्‍नाकर बैंक रत्‍ना टैक्‍स सेविंग स्‍कीम 7.70 8.20
DCB बैंक DCB बैंक टैक्‍स सेवर एफडी 7.25 7.75
IDFC बैंक IDFC टैक्‍स सेविंग एफडी 7.20 7.70
यस बैंक यस बैंक टैक्‍स सेवर एफडी 7.10 7.60
बंधन बैंक बंधन बैंक टैक्‍स सेवर एफडी 7.00 7.50

टैक्‍स सेविंग FD से प्राप्‍त ब्‍याज पर लगता है टैक्‍स

टैक्‍स सेविंग FD में निवेश कर नि:संदेह आप इनकम टैक्‍स में डिडक्‍शन का लाभ ले सकते हैं लेकिन इससे प्राप्‍त होने वाला ब्‍याज टैक्‍सेबल होता है। मैच्‍योरिटी से पहले आप टैक्‍स सेविंग FD से पैसे नहीं निकाल सकते और न ही इसे विरुद्ध आप लोन ले सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement