नई दिल्ली। दिसंबर साल का वो महीना होता है जब हर कोई नए साल का स्वागत करने की योजना बनाने में जुटा होता है। कुछ लोग अपने फंड पोर्टफोलियो में बदलाव पर विचार कर रहे होते हैं और कुछ नए निवेश के विकल्प की तलाश में लगे होते हैं। बहुत से लोग इस बात से अनजान होते हैं कि अच्छे रिटर्न के लिए कहां निवेश किया जाए। हम आपकी इस परेशानी का समाधान लेकर आएं हैं। हम आपको कुछ ऐसे टॉप म्यूचुअल फंड्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें मध्यम अवधि से लेकर दीर्घ अवधि तक के लिए निवेश किया जा सकता है।
लैडर सेवन फाइनेंशियल एडवाइजरी के संस्थापक सुरेश सदागोपन ने 2020 के लिए 7 ऐसे म्यूचुअल फंड्स का चयन आपके लिए किया है, जो बेहतर रिटर्न देने में सक्षम हैं। सुरेश सदागोपन का कहना है कि यहां चुने गए सभी म्यूचुअल फंड्स बेहतर रिटर्न के आधार पर ही नहीं बल्कि जोखिम, खर्च अनुपात, पोर्टफोलियो गुणवत्ता, फंड मैनेजर अवधि और अन्य कारकों पर भी विचार किया गया है। निवेशक अपने जोखिम स्तर के आधार पर डायरेक्ट या रेगुलर प्लान में से कोई भी विकल्प चुनकर निवेश शुरू कर सकते हैं।
2020 के लिए टॉप म्यूचुअल फंड्स
1.मिराए असेट लार्ज कैप फंड (लार्ज कैप)
- हाई रिस्क
- लंबी अवधि के लिए करें निवेश (चार सालों से ज्यादा)
- बेहतर रिटर्न और कैपिटल एप्रिसिएशन के लिए करें निवेश
- फंड का पैसा लार्ज कैप कंपनियों में लगाया जाता है।
2.कोटक इक्विटी अपॉरच्यूनिटी फंड (लार्ज एंड मिडकैप)
- रिस्क फैक्टर मॉडरेटली हाई
- लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ प्लान
- फंड का पैसा इक्विटी और इक्विटी से जुड़े सभी बड़े सिक्यूरिटीज और मिडकैप कंपनियों में लगाया जाता है।
3. फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड (मिडकैप कैटेगरी)
- रिस्क फैक्टर मोडरेटली हाई
- बेहतर रिटर्न के लिए 3-4 सालों के लिए करें निवेश
- फंड का असेट अलोकेशन अच्छे इक्विटी और बड़ी कंपनियों में
4. एसबीआई मैग्नम मल्टीकैप फंड (मल्टीकैप कैटेगरी)
- मोडरेट हाई रिस्क
- लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन
- फंड का निवेश डाइवर्सिफाइड इक्विटी स्टॉक्स में
5. आईडीबीआई बांड फंड मीडियम टर्म प्लान (मीडियम ड्यूरेशन डेट कैटेगरी)
- ओपन एंडेड डेट मीडियम ड्यूरेशन फंड
- मध्यम अवधि में तीन से चार सालों के लिए करें निवेश
- निवेशकों के लिए एक बेहतर ग्रोथ फंड
6.एबीएसएल कॉरपोरेट बांड फंड (कॉरपोरेट बांड फंड कैटेगरी)
- मोडरेट लो-रिस्क फैक्टर
- हाई क्वालिटी डेट फंड
- लंबी अवधि के लिए करें निवेश
7. आईसीआईसीआई प्रू लॉन्ग टर्म बांड फंड (लॉन्ग ड्यूरेशन कैटेगरी)
- मोडरेट रिस्क
- लंबी अवधि के निवेश के लिए फायदेमंद
- ज्यादा रिटर्न चाहने वाले कंजरवेटिव निवेशकों के लिए सही फंड
ऊपर बताए गए सभी सात म्यूचवल फंड्स में अच्छे रिटर्न के लिए आप लंबी से मध्यम अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि हमेशा आप किसी निवेश सलाहकार से जानकारी लेकर ही निवेश करें।
(नोट: ऊपर दिए गए सभी म्यूचवल फंड्स की जानकारी सुरेश सदागोपन, फाउंडर, लैडर7फाइनेंशियल एडवाइजरी की हैं, इंडिया टीवी पैसा का इससे कोई सीधा संबंध नहीं है और न ही इंडिया टीवी पैसा बिना वित्तीय सलाहकार की सलाह के निवेश करने की सलाह देता है।)