Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. ये हैं 5000 रुपए से सस्‍ते बेहतरीन माइक्रोवेव

ये हैं 5000 रुपए से सस्‍ते बेहतरीन माइक्रोवेव

इंडिया टीवी पैसा की टीम आज आपके सामने पेश कर रही है आधुनिक तकनीक वाले ऐसे 5 माइक्रोवेव जिनकी कीमत 5000 रुपए से भी कम है।

Dharmender Chaudhary
Published : April 26, 2016 7:57 IST
Healthy Food: स्‍वाद के साथ सेहत भी, ये हैं 5000 रुपए से सस्‍ते बेहतरीन माइक्रोवेव
Healthy Food: स्‍वाद के साथ सेहत भी, ये हैं 5000 रुपए से सस्‍ते बेहतरीन माइक्रोवेव

नई दिल्‍ली। आज की सुपरफास्‍ट कॉरपोरेट लाइफ में हमारा खाना-पीना भी फास्‍टफूड पर निर्भर हो गया है। समय की कमी के चलते हम ऑफिस कैंटीन से लेकर सड़कों तक पिज्‍जा, बर्गर, चाइनीज और तरह तरह के फास्‍ट फूड खाकर ही पेट भरते हैं। वहीं जितनी तेजी से कम उम्र में लोग शुगर और ब्‍लड प्रैशर के शिकार हो रहे हैं, वहां हैल्‍दी फूड की जरूरत तेजी से बढ़ रही है। घर पर भी हैल्‍दी फूड के नाम पर हमारे सामने दाल रोटी के अलावा खास ऑप्‍शन नहीं होते। दूसरे पकवान बनाने के लिए हमें ऑइल का यूज करना ही पड़ता है। ऐसे में सेहतमंद खाना बनाने का बेहतर विकल्‍प माइक्रोवेव है। लेकिन अधिकतर लोगों का मानना है कि माइक्रोवेव महंगे होते हैं। लोगों की इसी भ्रांति को तोड़ते हुए इंडिया टीवी पैसा की टीम आज आपके सामने पेश कर रही है आधुनिक तकनीक वाले ऐसे 5 माइक्रोवेव जिनकी कीमत 5000 रुपए से भी कम है।

वर्लपूल मैजिकुक 20SW

ऑनलाइन कीमत- 4,900 रुपए

वर्लपूल मैजिकुक 20SW 20 लीटर का 700 वाट का सोलो माइक्रो अवन है। यह व्हाइट कलर में उपलब्ध है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्सप्रैस कुकिंग है जिसके जरिए सिंगल टच में आप जल्दी रीहीट या कुकिंग कर सकते हैं। इसमें 4 पावर लेवल, चाइल्ड लॉक, डिफ्रॉस्ट फंक्शन है।

हायर एचआईएल 2001 MBPH

ऑनलाइन कीमत- 4,900 रुपए

हायर एचआईएल 2001 MBPH 20 लीटर का सोलो माइक्रोवेव अवन है। ये काले रंग में उपलब्ध है। इसमें एनेमल कैविटी, मैन्युअल डीफ्रॉस्ट और टाइमर जैसे फीचर्स हैं। इसके साथ माइक्रोवेव अवन, कुकवेयर किट, राउड वायर रैक और वारंटी कार्ड आएगा।

तस्‍वीरों में देखिए 5000 रुपए से सस्‍ते माइक्रोवेव

microwave under 5000 rs

BAJAJ-2100-ETC-21-Litres-CoIndiaTV Paisa

Untitled-4 (11)IndiaTV Paisa

Untitled-1 (21)IndiaTV Paisa

Untitled-3 (14)IndiaTV Paisa

Untitled-2 (16)IndiaTV Paisa

इलेक्ट्रोलक्स S20M.WW-CG

ऑनलाइन कीमत- 4,850 रुपए

इलेक्ट्रोलक्स S20M.WW-CG 20 लीटर का सोलो माइक्रोवेव अवन है। यह सफेद और काले रंग में उपलब्ध है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 पावर लेवल, चाइल्ड लॉक, मैकेनिकल कंट्रोल टाइप, पावर कोटेड कैविटी, पुल डोर ओपनिंग, ऑटो डीफ्रॉस्ट और स्मार्टवेव तकनीक जैसे फीचर्स हैं।

बजाज प्लेटीनी 20 PX 145 MW 20S

ऑनलाइन कीमत- 4,841 रुपए

बजाज प्लेटीनी 20 PX 145 MW 20 लीटर का है साथ ही इसके साथ 2 साल की वारंटी भी है। इसके ऑटो कुक मैन्यु में सुपर सर्फेस फिनिस, मैकेनिकल कंट्रोल, कुकिंग टाइम अलार्म, मल्टी पावर लेवल आदि है।

ऑनिडा MO20SMP11B

ऑनलाइन कीमत- 4,490 रुपए

ऑनिडा MO20SMP11B 20 लीटर का पावर सोलो माइक्रोवेव अवन है। इसमें 5 पावर लेवल, एक्सप्रैस कुकिंग, स्पीड डिफ्रॉस्ट टाइम, डोर कंट्रोलिंग और मैकेनिकल टाइमर है। इस प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement