Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद 5 सबसे खास साइड-बाई-साइड फ्रिज

ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद 5 सबसे खास साइड-बाई-साइड फ्रिज

इंडिया टीवी पैसा की टीम आज भारतीय बाजार में मौजूद साइड-बाइ-साइड रेफ्रिजरेटर जो गर्मी के सीजन को बना देंगी कूल।

Dharmender Chaudhary
Published : May 05, 2016 8:12 IST
King Size Refrigerator: स्‍पेस का झंझट खत्‍म, ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद 5 सबसे खास Side by Side फ्रिज
King Size Refrigerator: स्‍पेस का झंझट खत्‍म, ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद 5 सबसे खास Side by Side फ्रिज

नई दिल्ली। फ्रिज आज हर घर की बेसिक जरूरत हो गया है। लेकिन आपके घर में fridge सिंगल डोर या डबल डोर हो, मुसीबत सिर्फ एक ही बात की होती है कि खाने पीने का सामान रखने की जगह ही नहीं होती। गर्मी के दिनों में जब खाना जल्‍दी खराब होने लगता है तब फ्रिज में ज्‍यादातर स्‍पेस फूड आइटम्‍स ही घेर लेते हैं, ऐसे में ठंडा पानी, कोल्‍ड ड्रिंक, योगर्ट या फिर आइसक्रीम रखने की जगह ही नहीं बचती। इस समस्‍या का आसान उपाय है साइड-बाइ-साइड रेफ्रिजरेटर। ये साधारण फ्रिज के मुकाबले ज्‍यादा सिस्‍टेमेटिक और ज्‍यादा स्‍पेशियस होते हैं। जिससे आपका खाना खराब होने का झंझट भी खत्‍म हो जाता है। इंडिया टीवी पैसा की टीम आज भारतीय बाजार में मौजूद साइड-बाइ-साइड रेफ्रिजरेटर जो गर्मी के सीजन को बना देंगी कूल।

Haier 565 L Frost Free Side by Side

चाइनीज कंज्‍यूमर ड्यूरेबल कंपनी हायर हमेशा से कम कीमत में बेहतरीन प्रोडक्‍ट पेश करने में आगे रही है। कंपनी का यह साइड-बाइ-साइड फ्रिज भी बेहतरीन टेक्‍नोलॉजी की मिसाल है। यह 565 लीटर क्षमता का फ्रॉस्‍ट फ्री फ्रिज हैं। इसमें जगह का पूरा इस्‍तेमाल करते हुए 5 शेल्‍फ दिए गए हैं। इसका आकार 908 mm X 1790 mm X 655 mm है। ईकॉमर्स साइट्स पर यह फ्रिज 57,990 रुपए में उपलब्‍ध है।

Samsung 600 L Frost Free Side by Side

दुनिया की अग्रणी कंज्‍यूमर ड्यूरेबल कंपनी सैमसंग का साइड बाइ साइड रेफ्रिजरेटर वाकई में शानदार विकल्‍प है। इस फ्रिज की क्षमता 600 लीटर की है। वहीं इसमें जगह का बेहतर उपयोग करते हुए 5 शेल्‍फ दिए गए हैं। यह फ्रिज प्‍लेटिनम आईनॉक्‍स कलर में आता है। इस फ्रिज के ऊपरी हिस्‍से में फ्रीजर दिया गया है। इसका आकार 912 mm X 1789 mm X 734 mm है। ऑनलाइन साइट्स पर यह फ्रिज 67500 रुपए में उपलब्‍ध है।

तस्वीरों में देखिए 15000 से सस्ते 5 स्टार रेटिंग फ्रिज

Fridge under 15000

godrejIndiaTV Paisa

samsung (1)IndiaTV Paisa

whirlIndiaTV Paisa

LGIndiaTV Paisa

haierIndiaTV Paisa

Godrej 603 L Frost Free Side by Side

भारतीय कंपनी गोदरेज का ये फ्रिज काफी अपने सेगमेंट में खास है। इस फ्रिज की क्षमता 603 लीटर की है। इस फ्रिज में भी कंपनी ने 5 शेल्‍फ दिए हैं। इसका मैटल कलर इसे और भी शानदार लुक देता है। फ्रिज का आकार 915 mm X 1802 mm X 778 mm का है। ऑनलाइन मार्केट में यह फ्रिज 68,990 रुपए में उपलब्‍ध है।

Panasonic 600 L Frost Free Side by Side

पैनासोनिक का यह साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर अपनी स्‍पेसिफिकेशन और डिजाइन के चलते दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है। इसकी स्‍टोरेज कैपेसिटी 600 लीटर है। लेकिन इसमें स्‍टोरेज के लिए शेल्‍फ 3 ही दिए गए हैं। यह सिल्‍वर कलर में उपलब्‍ध है। इस फ्रिज का आकार 912 mm X 1777 mm X 682 mm का है। ईकॉमर्स मार्केट में यह फ्रिज 69,990 रुपए में उपलब्‍ध है।

LG 581 L Frost Free Side by Side

एलजी का यह साइड बाई साइड फ्रिज अपने कॉम्‍पेक्‍ट डिजाइन के चलते बेहद खास है। इस फ्रिज की स्‍टोरेज क्षमता 581 लीटर है। इस फ्रिज को बीईई की ओर से 4 स्‍टार रेटिंग मिली हैं। यह फ्रिज प्‍लेटिनम सिल्‍वर कलर में आता है। इसके ऊपरी हिस्‍से में फ्रीजर दिया गया है। इसका आकार 894 mm X 1753 mm X 731 mm है। ऑनलाइन मार्केट में 72,250 रुपए है।

नोट : फ्रिज की ये कीमतें 4 मई को ईकॉमर्स साइट्स पर दिए गए रेट्स के अनुसार हैं।

Inverter खरीदते वक्‍त रखें 5 बातों का ख्‍याल

AC खरीदते वक्‍त रखें इन 5 बातों का ख्‍याल

कहां मिल रहे हैं सस्‍ते एसी, कूलर, टीवी, फ्रिज, जानने के लिए यहां क्लिक करें…

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement