नई दिल्ली। आज के समय में जब आपके टीवी पर सैकड़ों एंटरटेनमेंट और न्यूज चैनल और हजारों प्रोग्राम और फिल्में आ रही हों। ऐसे में परिवार के सभी सदस्यों के बीच एक ही प्रोग्राम पर सहमति बन पाना बेहद मुश्किल है। गर्मी की छुट्टियों में जब पूरा परिवार एक साथ जमा हो तो अपने पसंदीदा प्रोग्राम के लिए रिमोट की खींचातानी आम बात है। ऐसे में भले ही आपके पास 32 या 40 इंच का LED टीवी हो लेकिन फिर भी घर में दूसरा टीवी होना बेहद ही जरूरी है। लेकिन हर आम आदमी के लिए लिए जरूरी नहीं कि वह घर के लिए 20 या 25 हजार रुपए खर्च कर बड़ा LED टीवी ले। वहीं वे स्टूडेंट जो बाहर आकर पढ़ रह हैं उन्हें भी कम कीमत वाले टीवी की तलाश रहती है। यही ध्यान में रखते हुए इंडिया टीवी पैसा की टीम आपके लिए लेकर आई हैं ऐसे LED टीवी जो कि 12000 रुपए से कम कीमत में बाजार में उपलब्ध हैं।
ऑनिडा टेलिविजन
ऑनलाइन कीमत- 11,000 रुपए
ऑनिडा 22 इंच फुल एचडी LED LEO22HMSAR टेलिविजन का रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसमें एक यूएसबी पोर्ट है। इस एलईडी टीवी की डायमेंशन्स 428 mm x 619 mm x 140 mm है।
सैमसंग टेलिविजन
ऑनलाइन कीमत- 11,490 रुपए
सैमसंग 22 इंच फुल एचडी एलईडी टीवी का रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इस टीवी में दो एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट हैं। इसके डायमेंशन 513.1 mm x 366.5 mm x 169.6 mm है। इसके अन्य फीचर्स की बात की जाए तो टीवी में स्पोर्ट्स मोड, ऑटो चैनल सर्च, डेटा ट्रांस्फर, क्लॉक, स्लीप टाइमर जैसे विकल्प भी हैं।
फिलिप्स टेलिविजन
ऑनलाइन कीमत- 11,499 रुपए
फिलिप्स 22 इंच फुल एचडी इलईडी डिस्प्ले टीवी का रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। टीवी में एक एचडीएमआई और एक यूएसबी है। टीवी का 120Hz का मोशन रेट है। इसका डायमेंशन 517 mm x 366 mm x 191 mm है।
पैनासॉनिक टेलिविजन
ऑनलाइन कीमत- 11,990 रुपए
पैनासॉनिक 22 इंच फुल एचडी एलईडी डिस्प्ले टीवी का रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसका 100Hz बैकलाइट मोशन रिफ्रैश रेट है। टीवी में एक एचडीएमआई और एक यूएसबी पोर्ट है।
तस्वीरों में देखिए 30,000 रुपए से कम कीमत में एलईडी टीवी
40 inch Led under 30,000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
सैंसुई टेलिविजन
ऑनलाइन कीमत- 9,999 रुपए
सैंसुई 22 इंच के फुल एचडी एलईडी टीवी का रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसका डायमेंशन 90 mm x 329 mm x 521 mm और वजन 3 किलोग्राम है। इसमें एक एचडीएमआई और एक यूएसबी पोर्ट है। इस टीवी में दो स्पीकर्स हैं।
यह भी पढ़ें- ये हैं 20,000 रुपए से सस्ते 32 इंच फुल HD LED
यह भी पढ़ें- कहां मिल रहे हैं सस्ते एसी, कूलर, टीवी, फ्रिज, जानने के लिए यहां क्लिक करें…