नई दिल्ली। टाटा ट्रस्ट और ब्रिक ईगल फाउंडेशन ने मुंबई के बाहरी इलाके कारजाट में पायलट आधार पर सस्ती आवासीय परियोजना के डिजाइन के लिए गठजोड़ किया है।
टाटा ट्रस्ट शहरी गरीबी उन्मूलन और आजीविका विभाग की प्रमुख शिखा श्रीवास्तव ने कहा कि यह परियोजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग के लोगों की आवासीय जरूरतों को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण परिप्रेक्ष्य उपलब्ध कराएगा।
ब्रिक ईगल फाउंडेशन की संस्थापक कीर्ति तीमानगौदार ने कहा कि टाटा ट्रस्ट के साथ हमारा जुड़ाव एक साल पहले शुरू हुआ था। टाटा ट्रस्ट द्वारा सरकार के हाउसिंग फॉर ऑल उद्देश्य के लिए उठाया गया यह कदम स्वागतयोग्य है। घरों की कमी एक गंभीर मुद्दा है और देश में एलआईजी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 2 करोड़ घरों की कमी है।