Story Highlights
- कई बार पुराने घर की मरम्मत और विस्तार का खर्च नए मकान जितना महंगा बैठता है, ऐसे में रिनोवेशन लोन काफी फायदेमंद है।
- रिनोवेशन के लिए लोन आम तौर पर घर की कंडीशन, प्रोपर्टी की कीमत, आवेदक की आय को देखते हुए तय की जाती है।
- सामान्य परिस्थितियों में बैंक घर की मरम्मत या पुराने घर के विस्तार के लिए 10 से 15 साल की अवधि का लोन भी देते हैं।
- इस लोन के लिए घर का मालिक या एक से अधिक व्यक्ति होने पर सभी साझेदार बैंक में कर्ज के लिए एप्लाई कर सकते हैं।
- चूंकि पहले से ही तैयार घर एक स्थाई संपत्ति होता है ऐसे में आम होम लोन के मुकाबले यह लोन मिलना आसान होता है।