Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. एमराल्‍ड कोर्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 10 करोड़ रुपए जमा करवाए सुपरटेक

एमराल्‍ड कोर्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 10 करोड़ रुपए जमा करवाए सुपरटेक

एमराल्ड कोर्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक को 10 करोड़ रुपए जमा कराने को कहा है। एमराल्ड कोर्ट में बने 2 टावरों की वैधता पर 23 नवंबर को सुनवाई होगी।

Manish Mishra
Updated : November 08, 2016 17:19 IST
नोएडा के ‘एमराल्‍ड कोर्ट’ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 10 करोड़ रुपए जमा करवाए सुपरटेक
नोएडा के ‘एमराल्‍ड कोर्ट’ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 10 करोड़ रुपए जमा करवाए सुपरटेक

नई दिल्ली। नोएडा के ‘एमराल्ड कोर्ट’ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक को 10 करोड़ रुपए जमा कराने को कहा है। एमराल्ड कोर्ट में बने 2 टावरों की वैधता पर NBCC की रिपोर्ट पर 23 नवंबर को सुनवाई होगी। दरअसल इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दोनों टावरों को अवैध बताते हुए गिराने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक की अपील पर सुनवाई करते हुए NBCC को टावरों पर रिपोर्ट देने को कहा था।

यह भी पढ़ें : Vodafone का बंपर ऑफर, ऐसे मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3G डाटा की सुविधा

निवेशकों ने की पैसे लौटाने की मांग

  • इस बीच कई निवेशकों ने अपने पैसे लौटाने की मांग की है।
  • इसी कारण सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक को कोर्ट की रजिस्ट्री में 10 करोड़ रुपए जमा कराने को कहा है।
  • इससे पहले भी कोर्ट 5 करोड़ रुपए जमा करवा चुका है।
  • कोर्ट ने कहा है कि अगर NBCC 786 फ्लैट वाले 2 टावरों को अवैध करार देता है तो हाई कोर्ट के आदेश पर अमल होगा।
  • अगर रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट टावरों को बनाए रखने का आदेश देता है तब फिर से निवेशकों से पूछा जाएगा कि वेे फ्लैट चाहते हैं या पैसे।

यह भी पढ़ें : SoftBank को भारत में निवेश पर 56 करोड़ डॉलर का नुकसान, Ola व Snapdeal कई कंपनियों में है निवेश

क्या है मामला

  • नोएडा अथॉरिटी ने 2006 में सुपरटेक को 17.29 एकड़ (लगभग 70 हजार वर्ग मीटर) जमीन सेक्टर-93ए में आवंटित की थी।
  • इस सेक्टर में एमराल्ड कोर्ट ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत 15 टावरों का निर्माण किया गया था।
  • इन टावरों में प्रत्येक में सिर्फ 11 मंजिल ही बनी थीं।
  • 2009 में नोएडा अथॉरिटी के पास सुपरटेक बिल्डर ने रिवाइज्ड प्लान जमा कराया।
  • इस प्लान में एपेक्स व सियान नाम से दो टावरों के लिए FAR खरीदा।
  • सुपरटेक ने इन दोनों टावरों के लिए 24 फ्लोर का प्लान मंजूर करा लिया।
  • इस पर सुपरटेक ने 40 फ्लोर के हिसाब से 857 फ्लैट बनाने शुरू कर दिए। इनमें 600 फ्लैट की बुकिंग हो गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement