नई दिल्ली। कार खरीदनी हो या घर। कर्ज की जरूरत ज्यादातर लोगों को होती है। लेकिन कर्ज देने वाले बैंक और वित्तीय संस्थान लोन देने से पहले किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर देखते हैं। आप भी अपना क्रेडिट स्कोर देख सकते हैं, वह भी फ्री में।
पहली जनवरी से सभी क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो के लिए एक वित्त वर्ष में प्रत्येक व्यक्ति को एक बार फ्री रिपोर्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराना RBI ने अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि, सभी क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियों से फ्री में क्रेडिट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (CIR) पाने का तरीका अलग है।
यह भी पढ़ें :Step by Step Guide – बिना झंझट सेकेंडों में पता करें अपना EPF बैलेंस, ये हैं सबसे आसान तरीके
एक साल में ऐसे पा सकते हैं चार क्रेडिट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट
- देश में फिलहाल चार क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियां काम कर रही है।
- इनमें CRIF हाई मार्क क्रेडिट इंफॉर्मेशन सर्विसेज प्रा. लि., इक्विफैक्स क्रेडिट इंफॉर्मेशन सर्विसेज प्रा. लि., एक्सपीरियन क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी ऑफ इंडिया प्रा. लि. और ट्रांसयूनियन CIBIL लिमिटेड शामिल हैं।
- अब, चूंकि सभी क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियों को साल में एक बार फुल क्रेडिट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (CIR) देना जरूरी है, इसलिए आप साल में अपनी चार क्रेडिट रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :Step By Step Guide – जानिए कैसे खुलवाया जाता है बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का खाता
क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियों से क्रेडिट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट पाने का ये है तरीका
CRIF हाई मार्क
- https://www.crifhighmark.com/Pages/default.aspx वेबसाइट पर जाएं।
- वहां My Credit Score सेक्शन में Get Your Free Credit Report पर क्लिक करें।
- अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो जरूरी जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करवाएं।
- इसके बाद ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- अगर यह नहीं हो पाता है तो अपने Know Your Customer दस्तावेज जैसे PAN कार्ड, पासपोर्ट और हालिया बिजनी बिल आदि की स्कैन कॉपी कंपनी को भेजें।
- ज्यादातर उपभोक्ताओं को कंपनी 48 घंटे के भीतर CIR उपलब्ध कराती है।
इक्विफैक्स
- इसका रिपोर्ट पाने के लिए आपको पहले इसका मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा।
- इसका एप एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध है।
- एप पर आप बेसिक KYC जानकारियां और आधार नंबर देकर अपनी फ्री CIR प्राप्त कर सकते हैं।
- अगर उपभोक्ता के पास स्मार्टफोन नहीं है तो वह KYC दस्तावेजों की स्कैन कॉपी और फॉर्म भर कर ईमेल भी कर सकता है।
- इसके बाद कंपनी उसकी CIR भेज देगी।
- एप के जरिए रिपोर्ट प्राप्त करने में 48 घंटे का वक्त लग सकता है।
एक्सपीरियन
- इस क्रेडिट ब्यूरो से फ्री CIR प्राप्त करने वाले उपभोक्ता को शुरुआत में कंपनी की वेबसाइट www.experian.in/consumer/experian-free-credit-report.html पर जाकर वाउचर की रिक्वेस्ट डालनी होगी।
- 48 घंटे में आपको वाउचर कोड मिल जाएगा। इसके बाद आपको CIR पाने लिए क्या करना है, इसके सारे निर्देश वाउचर कोड के साथ मिल जाएंगे।
- रिपोर्ट पाने में आपको 3 दिन तक का वक्त लग सकता है।
ट्रांसयूनियन CIBIL
- इस क्रेडिट ब्यूरो से अपनी फ्री क्रेडिट रिपोर्ट पाने के लिए आपको https://www.cibil.com/freecreditscore/ पर जाना होगा।
- अगर आप ऑनलाइन ऑथिंकेशन प्रोसेस पूरा नहीं कर पाते हैं तो आप डाक के जरिए अपने KYC दस्तावेज CIBIL को भेज सकते हैं।
- 7 दिन में आपके दस्तावेजों का सत्यापन कर आपको CIBIL स्कोर पता करने के लिए लॉग इन डिटेल और अन्य चीजें भेज दी जाएंगी।
- आम तौर पर ऑनलाइन CIBIL स्कोर पता करने में मात्र 5-10 मिनट का वक्त लगता है।