नई दिल्ली। बाजार नियामक SEBI निवेशकों को डिजिटल वॉलेट के जरिए म्यूचुअल फंड खरीदने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है। सरकार डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दे रही है जिसके मद्देनजर SEBI यह कदम उठाने पर विचार कर रहा है।
यह भी पढ़ें : वित्त मंत्रालय का निर्देश : ई-पेमेंट के जरिए सरकारी विभाग करेंगे 5,000 रुपए से अधिक का भुगतान
सरल और आसान होगा ट्रांजैक्शन
- म्यूचुअल फंडों की खरीदारी के लिए डिजिटल वॉलेट की अनुमति से ट्रांजैक्शन तेजी और सरलता से हो सकेगा।
- साथ ही पेमेंट गेटवे मुद्दों के कारण भुगतान नहीं होने के मामले घटेंगे।
- सूत्रों ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) म्यूचुअल फंड के लिये ई-वॉलेट के जरिए भुगतान का विकल्प देने पर विचार कर रहा है।
- इस संदर्भ में म्यूचुअल फंड कंपनियों ने पिछले महीने सेबी के समक्ष अपनी बातें रखी।
यह भी पढ़ें : Good Initiative : स्वास्थ्य बीमा से जुड़ेंगे 35 लाख नए कर्मचारी, ESIC ने वेतन सीमा की 21,000
रिलायंस म्यूचुअल फंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप सिक्का ने कहा
सभी लेन-देन के लिए आगे डिजिटल रास्ता है और इसका म्यूचुअल फंड पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सेबी ई-वॉलेट के जरिए भुगतान की अनुमति देने के विकल्पों का आकलन कर रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि इससे निवेशकों को म्यूचुअल फंडोंों में निवेश का एक आसान विकल्प मिलेगा और इससे निवेशकों का आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी।