Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. डिजिटल वॉलेट के जरिए फंडों में निवेश की मिल सकती है अनुमति, SEBI इस विकल्‍प पर कर रहा है विचार

डिजिटल वॉलेट के जरिए फंडों में निवेश की मिल सकती है अनुमति, SEBI इस विकल्‍प पर कर रहा है विचार

सरकार डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दे रही है जिसके मद्देनजर SEBI डिजिटल वॉलेट के जरिए म्यूचुअल फंड खरीदने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है।

Manish Mishra
Updated : December 06, 2016 13:42 IST
#CashlessEconomy : डिजिटल वॉलेट के जरिए फंडों में निवेश की मिल सकती है अनुमति, SEBI इस विकल्‍प पर कर रहा है विचार
#CashlessEconomy : डिजिटल वॉलेट के जरिए फंडों में निवेश की मिल सकती है अनुमति, SEBI इस विकल्‍प पर कर रहा है विचार

नई दिल्ली। बाजार नियामक SEBI निवेशकों को डिजिटल वॉलेट के जरिए म्यूचुअल फंड खरीदने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है। सरकार डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दे रही है जिसके मद्देनजर SEBI यह कदम उठाने पर विचार कर रहा है।

यह भी पढ़ें : वित्‍त मंत्रालय का निर्देश : ई-पेमेंट के जरिए सरकारी विभाग करेंगे 5,000 रुपए से अधिक का भुगतान

सरल और आसान होगा ट्रांजैक्‍शन

  • म्‍यूचुअल फंडों की खरीदारी के लिए डिजिटल वॉलेट की अनुमति से ट्रांजैक्‍शन तेजी और सरलता से हो सकेगा।
  • साथ ही पेमेंट गेटवे मुद्दों के कारण भुगतान नहीं होने के मामले घटेंगे।
  • सूत्रों ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) म्यूचुअल फंड के लिये ई-वॉलेट के जरिए भुगतान का विकल्प देने पर विचार कर रहा है।
  • इस संदर्भ में म्यूचुअल फंड कंपनियों ने पिछले महीने सेबी के समक्ष अपनी बातें रखी।

यह भी पढ़ें : Good Initiative : स्‍वास्‍थ्‍य बीमा से जुड़ेंगे 35 लाख नए कर्मचारी, ESIC ने वेतन सीमा की 21,000

रिलायंस म्यूचुअल फंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप सिक्का ने कहा

सभी लेन-देन के लिए आगे डिजिटल रास्ता है और इसका म्यूचुअल फंड पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सेबी ई-वॉलेट के जरिए भुगतान की अनुमति देने के विकल्पों का आकलन कर रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि इससे निवेशकों को म्यूचुअल फंडोंों में निवेश का एक आसान विकल्प मिलेगा और इससे निवेशकों का आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement