नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को ट्वीट के जरिए स्पष्ट कर दिया है कि स्मॉल सेविंग्स बैंक अकाउंट्स, बेसिग सेविंग्स बैंक अकाउंट्स, जन धन अकाउंट और कॉर्पोरेट सैलरी अकाउंट होल्डर्स को मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरुरत नहीं है। आपको बता दें कि SBI ने 1 अप्रैल से सेविंग अकाउंट में न्यूनमत बैलेंस सीमा बढ़ा दी थी।
Account holders of the following types of accounts are exempt from requiring to maintain an average monthly balance: pic.twitter.com/61U8QNu7xR
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 11, 2017
इन अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस है जरूरी
एसबीआई ने हाल में मेट्रो शहरों के लिए न्यूनतम बैलेंस 5,000 रुपए, शहरी इलाकों के लिए 3,000 रुपए, अर्द्ध-शहरी इलाकों के लिए 2,000 रुपए और ग्रामीण इलाकों के लिए 1,000 रुपए है। यह नया नियम एक अप्रैल से प्रभावी हो चुका है। यह जुर्माना आवश्यक न्यूनतम बैलेंस और उसमें कमी के बीच अंतर पर आधारित होगा।
यह भी पढ़े: 5,000 रुपए के मिनिमम बैलेंस मामले पर बोलीं SBI की चेयरपर्सन, नहीं हुआ नियमों में बदलाव
देना होगा जुर्माना
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार एसबीआई के बचत खाताधारकों को मासिक आधार पर न्यूनतम राशि को अपने खाते में रखना होगा। ऐसा नहीं होने पर उन्हें 20 रुपए (ग्रामीण शाखा) से 100 रुपए (महानगर) देने होंगे। बैंक में 31 मार्च तक बिना चेक बुक वाले बचत खाते में 500 रुपए और चेक बुक की सुविधा के साथ 1,000 रुपए रखने की आवश्यकता थी।
यह भी पढ़े: क्या आपके SBI एकाउंट में नहीं है न्यूनतम बैलेंस? तो एक अप्रैल से जुर्माना भरने के लिए हो जाएं तैयार
SBI की चेयरपर्सन ने दिया था स्पष्टीकरण
SBI की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने हाल में कहा था कि मिनिमम बैलेंस के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि 5,000 रुपए का मिनिमम ऐवरेज बैलेंस सिर्फ छह महानगरों के लिए। शहरी क्षेत्रों के लिए यह राशि 3,000 रुपए है अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों के लिए 2,000 और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 1,000 रुपए।