Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. SBI ने होम लोन रेट में की भारी कटौती, ब्‍याज दर 6 साल में हुआ सबसे कम

SBI ने होम लोन रेट में की भारी कटौती, ब्‍याज दर 6 साल में हुआ सबसे कम

SBI ने होम लोन रेट में भारी कटौती की है। इस कटौती के बाद अब SBI का होम लोन रेट 9.1 प्रतिशत हो गया है। SBI ने यह कटौती सिर्फ दो महीने के लिए है।

Manish Mishra
Updated : November 02, 2016 15:34 IST
नई दिल्‍ली। घर खरीदने जा रहे लोगों के लिए देश का सबसे बड़ा बैंक खुशखबरी लेकर आया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होम लोन रेट में भारी कटौती की है। इस कटौती के बाद अब SBI का होम लोन रेट 9.1 प्रतिशत हो गया है। SBI ने यह कटौती एक फेस्टिव स्कीम के तहत की है जो 1 नवंबर से 31 दिसंबर 2016 तक के लिए है।

यह भी पढ़ें : SBI अपने ग्राहकों को जल्‍द जारी करेगा 6 लाख नए डेबिट कार्ड, 32 लाख डेबिट कार्ड हुए थे प्रभावित

स्‍कीम के अंतर्गत ये हैं होम लोन की दरें

  • SBI की इस फेस्टिव स्कीम के तहत महिलाओं को 9.1 फीसदी की दर से होम लोन मिलेगा, जबकि अन्य लोगों के लिए ब्‍याज दर 9.15 फीसदी होगी।
  • SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर रजनीश कुमार ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में बताया कि होम लोन में की गई इस कटौती के बाद 50 लाख के होम लोन पर हर महीने 542 रुपए कम EMI देनी होगी।
  • उनके अनुसार मार्च से लेकर अब तक EMI में करीब 1,500 रुपए की कटौती हो चुकी है।
  • SBI की होम लोन दर इस समय ICICI और HDFC बैंक की होम लोन दर से भी 0.2% कम है।
  • ICICI और HDFC बैंक की होम लोन दर 9.3 फीसदी है।

यह भी पढ़ें : Debit और Credit कार्ड से खूब हो रहे हैं फ्रॉड, ये हैं ऐसी धोखाधड़ी से बचने के उपाय

इन मामलों में बैंक नहीं लेगा प्रोसेसिंग फीस

  • SBI एप्रूव्‍ड प्रोजेक्‍ट्स
  • www.onlineapply.sbi.co.in से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर।
  • होम लोन के बैलेंस ट्रांसफर पर।
  • SBI Privilege और SBI Shaurya स्‍कीम के तहत सरकारी कर्मचारियों से भी बैंक प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा।

SBI की तरफ से होम लोन में यह कटौती ऐसे समय में की गई है जब बैंकिंग सेक्टर के लोन में बहुत ही मामूली ग्रोथ देखी जा रही है। कॉरपोरेट लोन में तो निगेटिव ग्रोथ देखने को मिल रही है। बैंक क्रेडिट वित्त वर्ष 2017 में अक्टूबर मध्य तक 1.6 फीसदी बढ़ा है। इसमें सबसे तेजी से बढ़ रहा है होम लोन, जिसमें 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement