Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. SBI ने घर खरीदारों के लिए लॉन्‍च किया नया पोर्टल, 30 शहरों में ग्राहक 3,000 अप्रूव्‍ड प्रोजेक्‍ट्स में से चुन सकेंगे अपने सपनों का घर

SBI ने घर खरीदारों के लिए लॉन्‍च किया नया पोर्टल, 30 शहरों में ग्राहक 3,000 अप्रूव्‍ड प्रोजेक्‍ट्स में से चुन सकेंगे अपने सपनों का घर

देश के सबसे बड़े कॉमर्शियल बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने घर खरीदारों के लिए एक वन-स्‍टॉप इंटीग्रेटेड वेबसाइट www.sbirealty.in लॉन्‍च की है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: July 18, 2017 19:43 IST
SBI ने घर खरीदारों के लिए लॉन्‍च किया नया पोर्टल, 30 शहरों में ग्राहक 3,000 अप्रूव्‍ड प्रोजेक्‍ट्स में से चुन सकेंगे अपने सपनों का घर- India TV Paisa
SBI ने घर खरीदारों के लिए लॉन्‍च किया नया पोर्टल, 30 शहरों में ग्राहक 3,000 अप्रूव्‍ड प्रोजेक्‍ट्स में से चुन सकेंगे अपने सपनों का घर

मुंबई। देश के सबसे बड़े कॉमर्शियल बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने घर खरीदारों के लिए एक वन-स्‍टॉप इंटीग्रेटेड वेबसाइट www.sbirealty.in लॉन्‍च की है। SBI Realty ग्राहकों को पूरे देश में 3,000 एसबीआई अप्रूव्‍ड प्रोजेक्‍ट्स में से अपने सपनों का घर खोजने में मदद करेगी। यह प्रोजेक्‍ट्स 13 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 30 शहरों में हैं, जिसमें मेट्रो, सेमी मेट्रो और छोटे शहर शामिल हैं।

वर्तमान में इस वेबसाइट पर 9.5 लाख होम यूनिट्स उपलब्‍ध करवाई गई हैं। ग्राहक विभिन्‍न क्षेत्रों में प्रॉपर्टी की पुरानी और मौजूदा कीमतों की तुलना भी यहां कर सकते हैं। ये वेबसाइट ग्राहकों की इनकम और क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर संभावित लोन एमाउंट की गणना करने में भी मदद करेगी।

एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्‍टर (एनबीजी) रजनीश कुमार ने कहा कि हम मार्केट रिसर्च, कन्‍टेमप्रेरी आर्किटेक्‍चर, मजबूत परियोजना निष्‍पादन और क्‍वालिटी कंस्‍ट्रक्‍शन के साथ इन्‍नोवेशन में भरोसा करते हैं। हमें इस बात का पूरा विश्‍वास है कि यह नई सर्विस ग्राहकों को बाजार में उच्‍च विश्‍वसनीयता और अच्‍छी कंपनियों के प्रोजेक्‍ट्स में से अपने सपनों का घर चुनने में मदद करेगी।

यह वेबसाइट ऐसे प्रोजेक्‍ट्स को हाईलाइट्स करती है, जो उल्‍लेखनीय लगातार ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड, विश्‍वसनीयता, ग्राहक संतुष्टि और नवीनता के साथ बाजार अनुसंधान पर ध्‍यान केंद्रित करते हैं। एसबीआई रियल्‍टी वेबसाइट को एसबीआई कैप सिक्‍यूरिटीज ने प्रोपइक्विटी के साथ मिलकर इस विकसित किया है। प्रोपइक्विटी इसके लिए डाटा सपोर्ट, प्रोजेक्‍ट इंफोर्मेशन आदि की जानकारी उपलब्‍ध कराएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement