नई दिल्ली। देश के प्रमुख सरकारी बैंक जैसे SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा तथा प्रमुख निजी बैंक जैसे HDFC और ICICI बैंक इस महीने के बाद से अपनी सीनियर सिटीजन्स स्पेशल FD स्कीम बंद करने जा रहे हैं। 30 जून 2021 के बाद वरिष्ठ नागरिकों को यह सुविधा नहीं मिलेगी। बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए मई 2020 में खास स्कीम लेकर आए थे।
इसके तहत सिलेक्टेड मैच्योरिटी पीरियड वाली एफडी में सीनियर सिटीजन्स को लागू ब्याज दर पर 0.50 फीसदी तक एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है। इस प्रकार वरिष्ठ नागरिकों को आम ग्राहक को मिलने वाले ब्याज से 1 फीसदी तक ज्यादा ब्याज मिलता है। यह स्कीम पहले 31 मार्च तक थी जिसे बढ़ाकर 30 जून 2021 कर दिया गया था।
जानिए एसबीआई में मिलता है कितना ब्याज
भारतीय स्टेट बैंक में मौजूदा समय में आम नागरिकों को पांच साल की अवधि तक 5.4 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं कोई वरिष्ठ नागरिक स्पेशल एफडी योजना के तहत एफडी लेता है, तो उसे 6.20% ब्याज मिलता है। यह स्कीम 5 साल या इससे अधिक की अवधि के लिए होती है।
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर
अन्य बैंकों में क्या हैं ब्याज की दरें
देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी की बात करें तो यहां सीनियर सिटीजन केयर स्कीम के तहत डिपॉजिटि्स पर 0.75 फीसदी अधिक ब्याज मिलता है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक एचडीएफसी बैंक के सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.25% होगी। वहीं ICICI बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स स्कीम पेश की है। बैंक इस स्कीम में 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर एफडी स्कीम वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 6.30 फीसदी की ब्याज दर दे रही है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा 5 वर्ष से 10 वर्ष तक की एफडी में वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत 6.25 फीसदी ब्याज देता है।
पढ़ें- LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
पढ़ें- खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम