Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. SBI ने 0.9 फीसदी घटाई ब्‍याज दरें, होम और कार लोन लेना हुआ सस्‍ता

SBI ने 0.9 फीसदी घटाई ब्‍याज दरें, होम और कार लोन लेना हुआ सस्‍ता

SBI ने 1 जनवरी को अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है। अपनी विभिन्न परिपक्वता अवधि की बेंचमार्क लेंडिंग रेट में SBI ने 0.9 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है

Dharmender Chaudhary
Updated on: January 10, 2017 12:46 IST
New Year Gift : SBI ने 0.9 फीसदी घटाई ब्‍याज दरें, होम और कार लोन लेना हुआ सस्‍ता- India TV Paisa
New Year Gift : SBI ने 0.9 फीसदी घटाई ब्‍याज दरें, होम और कार लोन लेना हुआ सस्‍ता

नई दिल्‍ली। नोटबंदी के बाद बैंकों की जमा में जोरदार इजाफा हुआ है। इसी के मद्देनजर देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पहली जनवरी को अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा ब्‍याज दर घटा कर दिया है। अपनी विभिन्न परिपक्वता अवधि की बेंचमार्क लेंडिंग रेट में SBI ने 0.9 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है। नई दरें आज से प्रभावी होंगी। अब होम और कार लोन लेने पर ईएमआई कम देनी होगी।

यह भी पढ़ें : घरेलू और वैश्विक आंकड़े तय करेंगे शेयर बाजार की चाल, डॉलर की कमजोरी से बाजार धारणा होगी मजबूत

एसबीआई ने बयान में कहा

बैंक ने एक साल की अवधि की कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (MCLR) को 8.90 से घटाकर 8 प्रतिशत कर दिया है।

तस्‍वीरों से समझिए भीम अकाउंट के सेटअप का स्‍टेप बाइ स्‍टेप तरीका

Bhip App

bhim-app-1IndiaTV Paisa

2 (112)IndiaTV Paisa

3 (112)IndiaTV Paisa

4 (112)IndiaTV Paisa

5 (105)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : जनधन खातों में जमा धन दोगुना होकर 87,000 करोड़ रुपए के स्‍तर पर पहुंची, पिछले पखवाड़े निकाले 3,285 करोड़

इतना कम हुआ ब्‍याज का बोझ

  • इसी तरह एक दिन के कर्ज के लिए ब्याज दर को 8.65 से घटाकर 7.75 प्रतिशत किया है।
  • तीन साल की अवधि के कर्ज के लिए इसे 9.05 प्रतिशत से घटाकर 8.15 प्रतिशत किया गया है।
  • बैंक ने एक महीने, तीन महीने, छह महीने तथा दो साल के कर्ज पर भी ब्याज दर में इसी अनुपात में कटौती की है।
  • इस तरह जनवरी, 2015 से बैंक अपनी बेंचमार्क ऋण दर में दो प्रतिशत की कटौती कर चुका है।

पिछले सप्ताह SBI के सहायक बैंक स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर ने कर्ज की दरों में 0.3 प्रतिशत की कटौती की थी। वहीं IDBI बैंक ने इसमें 0.6 प्रतिशत की कटौती की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement