Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. APY scheme: हर माह 210 रुपये जमा कर आप पा सकते हैं 5000 रुपये महीने की पेंशन, शानदार है ये स्‍कीम

APY scheme: हर माह 210 रुपये जमा कर आप पा सकते हैं 5000 रुपये महीने की पेंशन, शानदार है ये स्‍कीम

अटल पेंशन योजना के नियमों के मुताबिक, 18 से 40 वर्ष आयु का कोई भी भारतीय नागरिक एपीवाई खाता खोल सकता है। मासिक पेंशन पाने के लिए उसे 60 साल की आयु तक योगदान देना होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : September 02, 2021 16:54 IST
Rs 210 monthly savings can help you fetch Rs 5000 monthly pension

Rs 210 monthly savings can help you fetch Rs 5000 monthly pension

नई दिल्‍ली। भारत सरकार द्वारा समर्थित अटल पेंशन योजना (APY) एक गारंटीड पेंशन स्‍कीम है, जिसका प्रबंधन पेंशन फंड रेगूलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) करती है। चालू वित्‍त वर्ष में अबतक इस योजना में 28 लाख नए सदस्‍य शामिल हुए हैं। अटल पेंशन योजना में कुल सदस्‍यों की संख्‍या 25 अगस्‍त, 2021 को 3.30 करोड़ से अधिक हो चुकी है। पीएफआरडीए ने बताया कि वित्‍त वर्ष 2021-22 में अटल पेंशन योजना से रिकॉर्ड नए सदस्‍य जुड़े हैं।

अटल पेंशन योजना के नियमों के मुताबिक, 18 से 40 वर्ष आयु का कोई भी भारतीय नागरिक एपीवाई खाता खोल सकता है। मासिक पेंशन पाने के लिए उसे 60 साल की आयु तक योगदान देना होगा।  

अटल पेंशन योजना के तहत, सदस्‍य को 1000, 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपये की फ‍िक्‍स्‍ड मासिक पेंशन पाने का विकल्‍प दिया जाता है। अटल पेंशन योजना अकाउंट होल्‍डर द्वारा चुने गए मासिक पेंशन राशि के आधार पर उसका मासिक योगदान तय किया जाता है। अटल पेंशन योजना के लिए खाता खोलने हेतु, सदस्‍य को अपने आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और आयु प्रमाणपत्र के साथ नजदीकी बैंक या पोस्‍ट ऑफ‍िस में जाना होगा और वहां एपीवाई स्‍कीम में नामांकन के लिए फॉर्म भरना होगा।

अटल पेंशन योजना चार्ट के मुताबिक, यदि कोई व्‍यक्ति 18 वर्ष की आयु का है तो 1000 रुपये मासिक पेंशन के लिए उसका मासिक योगदान 42 रुपये, 2000 रुपये की पेंशन के लिए 84 रुपये महीना, 3000 रुपये पेंशन के लिए 126 रुपया, 4000 रुपये की पेंशन के लिए 168 रुपया और 5000 रुपये की मासिक पेंशन के लिए मासिक योगदान की राशि 210 रुपये महीने होगी।

18 वर्ष की आयु वाले व्‍यक्ति के लिए मासिक पेंशन के लिए योगदान की राशि

मासिक पेंशन मासिक योगदान
1000 रुपये  42 रुपये
2000 रुपये  84 रुपये
3000 रुपये 126 रुपये
4000 रुपये 168 रुपये
5000 रुपये 210 रुपये

यदि आप अटल पेंशन खाता खोलने में देर करत हैं तो आपको उतना ही अधिक मासिक योगदान देना होगा। इसि‍लए बेहतर होगा कि आप अटल पेंशन योजना का अकाउंट 18 साल की उम्र में ही खोल लें। इससे आपको अधिकतम 42 साल तक योगदान का समय मिलेगा, जिससे आपका मासिक योगदान कम होगा। यदि किसी सदस्‍य की उम्र 18 साल से अधिक होती है तो उसे मासिक योगदान अधिक करना होगा।

अटल पेंशन योजना चार्ट के मुताबिक यदि कोई सदस्‍य 30 वर्ष का है तो उसे 1000 रुपये की पेंशन के लिए हर माह 116 रुपये का योगदान करना होाग। यदि उक्‍त व्‍यक्ति 5000 रुपये मासिक पेंशन का विकल्‍प चुनता है तो उसे इसके लिए हर माह 577 रुपये का मासिक योगदान करना होगा। यदि एक व्‍यक्ति 18 वर्ष की आयु में अटल पेंशन योजना में अपना खाता खुलवाता है तो वह 60 साल की उम्र तक हर माह केवल 210 रुपये जमा कर 60 साल के बाद हर माह 5000 रुपये की पेंशन प्राप्‍त कर सकता है।    

 यह भी पढ़ें: UP के हर गांव में स्‍थापित होंगे उद्योग, योगी सरकार की है किसानों को उद्यमी बनाने की योजना  

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान पर अल्‍लाह मेहरबान, प्रतिकूल परिस्थितयों में भी आई अच्‍छी खबर

यह भी पढ़ें:  Hyundai i20 N Line भारत में हुई लॉन्‍च, जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और अन्‍य डिटेल्‍स

यह भी पढ़ें: रसोई गैस सिलेंडर महंगा होने के एक दिन बाद LPG ग्राहकों के लिए आई खुशखबरी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement