Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. यहां निवेश करने पर मिलेगा RBI के रेपो रेट कटौती का फायदा, साल में पाइए 12% तक का रिटर्न

यहां निवेश करने पर मिलेगा RBI के रेपो रेट कटौती का फायदा, साल में पाइए 12% तक का रिटर्न

RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती करने से डायनामिक बॉन्‍ड फंड देंगे बेहतर रिटर्न। इस फंड ने तीन साल में औसत 11 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Manish Mishra
Updated : October 07, 2016 22:21 IST
यहां निवेश करने पर मिलेगा RBI के रेपो रेट कटौती का फायदा, साल में पाइए 12% तक का रिटर्न
यहां निवेश करने पर मिलेगा RBI के रेपो रेट कटौती का फायदा, साल में पाइए 12% तक का रिटर्न

नई दिल्‍ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती करने से भले ही बैंकों के फिक्‍सड डिपॉजिट (FD) की जमा दरें घटनी शुरू हो जाएं लेकिन डेट म्‍यूचुअल फंडों की डायनामिक बॉन्‍ड श्रेणी आपको इसका लाभ ही देगी। इसे एक उदाहरण के जरिए समझते हैं। जनवरी 2015 से RBI ने रेपो रेट में 1.75 फीसदी की कटौती की है। इसका लाभ उन निवेशकों को मिला है जिन्‍होंने डेट म्‍यूचुअल श्रेणी के बॉन्‍ड फंडों में निवेश किया था। डायनामिक बॉन्‍ड फंडों ने तीन साल में औसत 11 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें : इन म्यूचुअल फंड्स ने 3 साल में दिया 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न, अब भी है मौका

घटती ब्‍याज दर परिस्थिति में बेहतर रिटर्न देते हैं बॉन्‍ड फंड

  • जब ब्‍याज दरों में गिरावट का दौर होता है तो बॉन्‍ड फंड बेहतर रिटर्न देते है।
  • ये फंड विभिन्‍न मैच्‍योरिटी के डेट और मनी मार्केट इंस्‍ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं।
  • दिलचस्‍प बात यह है कि ब्‍याज दर और बॉन्‍ड की कीमतों में विपरीत संबंध होता है।
  • ब्‍याज दरें घटने पर बॉन्‍ड की कीमतें बढ़ती हैं और ब्‍याज दर में वृद्धि होने पर बॉन्‍ड की कीमत घटती है।
  • यही वजह है कि जब ब्‍याज दरों में कमी आती है तो बॉन्‍ड फंडों के नेट एसेट वैल्‍यू में बढ़ोतरी देखी जाती है।

पिछले तीन साल में सबसे अधिक रिटर्न देने वाले डायनामिक बॉन्‍ड फंड

स्रोत : valueresearchonline.com

यह भी पढ़ें : RBI के रेपो रेट कटौती के बाद कम होगा EMI का बोझ, FD कराने का है सुनहरा अवसर

इसलिए बेहतर हैं डायनामिक बॉन्‍ड फंड

  • आम बॉन्‍ड फंडों की तरह ही डायनामिक बॉन्‍ड फंड भी विभिन्‍न मैच्‍योरिटी वाले बॉन्‍ड और मनी मार्केट इंस्‍ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं।
  • डायनामिक बॉन्‍ड फंड के मामले में फंड मैनेजर ब्‍याज दर परिस्थितियों को देखते हुए अपने बॉन्‍ड पोर्टफोलियो में बदलाव करते रहते हैं।
  • यही वजह है कि डायनामिक बॉन्‍ड फंड बेहतर रिटर्न अर्जित करते हैं। इन फंडों में तीन से पांच साल के लिए निवेश करना चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement