नई दिल्ली। रिलायंस डिजिटल iPhone 8 और 8 Plus पर धमाकेदार ऑफर पेश करने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी वास्तविक खरीद कीमत पर 70 प्रतिशत बायबैक ऑफर की पेशकश करेगी। इस ऑफर के तहत एक साल बाद यदि आप यह फोन रिटर्न करते हैं तो कंपनी आपके द्वारा खरीद के समय भुगतान की गई कुल रकम का 70 प्रतिशत हिस्सा लौटा देगी।
उपभोक्ता 22 सितंबर 2017 से रिलायंस डिजिटल, अमेजन डॉट इन, जियो डॉट कॉम और जियो स्टोर पर iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए प्री-ऑर्डर दे सकेंगे। ये दोनों फोन बिक्री के लिए स्टोर पर 29 सितंबर 2017 से उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, iPhone X के लिए प्री-ऑर्डर 27 अक्टूबर से शुरू होंगे। इसे 2 नवंबर 2017 से खरीदा जा सकेगा।
सूत्रों के मुताबिक, रिलायंस जियो ने iPhone 8 के लिए एक विशेष टैरिफ प्लान भी लॉन्च किया है। 799 रुपए वाले इस प्लान में पोस्ट पेड ग्राहकों को प्रति माह 90 जीबी डाटा मिलेगा इसके साथ ही फ्री वॉइस कॉलिंग, एसएमएस और जियो प्रीमियम एप्लीकेशन का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। प्री-पेड यूजर्स के लिए भी 28 दिन की वैधता के साथ 799 रुपए का प्लान कंपनी ने उपलब्ध कराया है।
इतना ही नहीं ग्राहक आईफोन की खरीद पर 10,000 रुपए का कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं। 29 सितंबर को, जिस दिन यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान करने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपए का कैशबैक भी दिया जाएगा।