Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. RBI के रेपो रेट कटौती के बाद FD पर घटेगा ब्‍याज, कम होगा EMI का बोझ

RBI के रेपो रेट कटौती के बाद FD पर घटेगा ब्‍याज, कम होगा EMI का बोझ

RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती का लाभ जहां होम लोन लेने वाले ग्राहकों को होगा वहीं उन्‍हें घाटा होगा जो FD करनाा चाह रहे हैं। FD करने का यह सुनहरा है।

Manish Mishra
Published on: October 05, 2016 7:24 IST
RBI के रेपो रेट कटौती के बाद कम होगा EMI का बोझ, FD कराने का है सुनहरा अवसर- India TV Paisa
RBI के रेपो रेट कटौती के बाद कम होगा EMI का बोझ, FD कराने का है सुनहरा अवसर

नई दिल्‍ली। मंगलवार को RBI द्वारा रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का लाभ जहां होम लोन या कार लोन लेने वाले ग्राहकों को होगा वहीं उन लोगों को घाटा होगा जो थोड़े दिनों बाद बैंकों में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) करने की योजना बना रहे हैं। बैंकों पर कर्ज की दरें घटाने का दबाव होने के कारण जमा दरों (Deposit Rate) में कटौती करना उनकी मजबूरी होगी। मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले ही भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जमा दर में कटौती कर चुके हैं। बैंकों में FD करने का यह सुनहरा अवसर हाथ से न जाने दें।

यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले RBI ने ब्याज दरें 0.25 फीसदी घटाकर दिया बड़ा तोहफा

रेपो रेट में कटौती से कम होगी EMI

  • बैंक अब मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ फंड्स बेस्‍ड लेंडिंग रेट (MCLR) पर कर्ज देते हैं।
  • बेस रेट का निर्धारण भी अब MCLR के आधार पर किया जाता है।
  • रेपो रेट और अन्‍य उधारी दरों के आधार पर बैंक MCLR की मासिक समीक्षा करते हैं।

SBI की पूर्व चीफ इकोनॉमिस्‍ट वृंदा जागीरदार के अनुसार, रेपो रेट में चौथाई फीसदी की कटौती के बाद फ्लोटिंग रेट पर लोन लेने वालों लोगों की EMI घटेगी।

EMI घटने से कितनी होगी बचत

लोन की राशि 9.5% पर मौजूदा EMI 9.25% के हिसाब से EMI EMI में बचत
25 लाख रुपए 26,105 25,730 375
50 लाख रुपए 52,211 51,460 751
75 लाख रुपए 78,317 77,189 1,128

यह भी पढ़ें : सरकार ने पीपीएफ और पोस्ट ऑफिस समेत इन सभी स्मॉल सेविंग्स पर ब्याज दरें 0.10 फीसदी घटाई

न गंवाएं FD में निवेश कर ज्‍यादा ब्‍याज पाने का यह मौका

रेपो रेट कटौती के बाद अब कुछ ही दिनों में बैंक जमा दरों में कटौती शुरू करेंगे। इस नजरिए से देखें तो जब तक बैंकों की मौजूदा ब्‍याज दरें बरकरार हैं तभी तक आपके पास अपने FD पर ज्‍यादा ब्‍याज पाने का अवसर है। आइए जानते हैं कि अभी कौन-कौन से बैंक दो से तीन साल तक के FD पर सबसे अधिक ब्‍याज दे रहे हैं।

दो से तीन साल की अवधि के FD पर सबसे अधिक ब्‍याज देने वाले बैंक

बैंक का नाम जमा दर
डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक 7.90%
यस बैंक 7.75%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.55%
स्‍टेट बैंक ऑफ हैदराबाद 7.50%
केनरा बैंक 7.50%
आईडीबीआई बैंक 7.50%

SBI की पूर्व चीफ इकॉनोमिस्‍ट वृंदा जागरीदार के अनुसार, जोखिम न उठाने वाले निवेशकों के लिए FD में पैसे लगाने का यह सुनहरा अवसर है। जल्‍द ही बैंक जमा दरों में कटौती करेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement