Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. RBI ने बढ़ाई ब्‍याज दरें : लोन लेने वालों की कटेगी जेब, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट करवाने वालों की होगी चांदी

RBI ने बढ़ाई ब्‍याज दरें : लोन लेने वालों की कटेगी जेब, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट करवाने वालों की होगी चांदी

RBI द्वारा रेपो रेट के बढ़ाने के बाद ये बात तो अब तय है कि बैंक ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी करेंगे। क्रिसिल के प्रमुख अर्थशास्‍त्री धर्मकीर्ति जोशी ने कहा कि कुछ बैंक जहां ब्‍याज दरों में पहले ही इजाफा कर चुके हैं वहीं अब बाकी बचे बैंक भी धीरे-धीरे इसमें बढ़ोतरी करेंगे। उन्‍होंने कहा कि इससे होम और कार लोन सहित अन्‍य लोन भी महंगे हो जाएंगे।

Written by: Manish Mishra
Published : June 06, 2018 15:46 IST
RBI

RBI

नई दिल्‍ली। इस बार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की द्विमासिक समीक्षा में दो बातें बड़ी खास रहीं। पहला, साढ़े चार साल में पहली बार RBI ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है और इसका सीधा-सीधा असर आपकी जेब पर होने वाला है। और दूसरा, मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक आजतक सिर्फ दो दिनों की हुआ करती थी जो इस बार 3 दिन तक चली है। ऐसा लगता है कि कच्‍चे तेल की कीमतें, महंगाई दर और GDP ग्रोथ रेट को देखते हुए कुछ बैंकों को शायद पहले से ही भरोसा था कि इस बार की द्विमासिक समीक्षा में RBI पॉलिसी दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। इसका परिणाम भी हम देख सकते हैं कि पिछले दिनों SBI और PNB सहित कई दूसरे बैंकों ने अपने ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की है।

लोन लेने वालों की कटेगी जेब

RBI द्वारा रेपो रेट के बढ़ाने के बाद ये बात तो अब तय है कि बैंक ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी करेंगे। क्रिसिल के प्रमुख अर्थशास्‍त्री धर्मकीर्ति जोशी ने कहा कि कुछ बैंक जहां ब्‍याज दरों में पहले ही इजाफा कर चुके हैं वहीं अब बाकी बचे बैंक भी धीरे-धीरे इसमें बढ़ोतरी करेंगे। उन्‍होंने कहा कि इससे होम और कार लोन सहित अन्‍य लोन भी महंगे हो जाएंगे।

फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर बैंक देंगे अधिक ब्‍याज

रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में बढ़ोतरी किए जाने से एक तरफ जहां लोन लेने वालों की जेब पर बोझ बढ़ेगा वहीं बैंकों के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की जमा दरों में भी बढ़ोतरी होगी। इससे उन लोगों को लाभ होगा जो अपने पैसे बैंकों के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में डालना चाह रहे थे। हालांकि, इस बात पर गौर करने की जरूरत है कि बैंक अपने लोन और फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की दरों में कब से इजाफा करते हैं और कितना इजाफा करते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement