Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. स्टार हेल्थ का IPO में पैसा लगाने का मौका, राकेश झुनझुनवाला कमा चुके हैं मोटा मुनाफा

राकेश झुनझुनवाला कमा चुके हैं मोटा मुनाफा, आपके पास है IPO में पैसा लगाने का मौका

आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 870-900 रुपये है। आईपीओ के लिए लॉट 16 शेयरों का है। अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 30, 2021 17:04 IST
राकेश झुनझुनवाला कमा...- India TV Paisa
Photo:FILE

राकेश झुनझुनवाला कमा चुके हैं मोटा मुनाफा, आपके पास है IPO में पैसा लगाने का मौका

Highlights

  • आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 870-900 रुपये है। आईपीओ के लिए लॉट 16 शेयरों का है
  • कंपनी के आईपीओ लाने से पहले ही झुनझुनवाला मोटा मुनाफा कमा चुके हैं
  • राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में 14.98 फीसदी हिस्सेदारी है

भारत की प्रमुख हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्टार हेल्थ एंड एलायड इंश्योरेंस (Star Health and Allied Insurance Company) का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस आईपीओ में 2 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है। करीब 7,249.18 करोड़ रुपये का यह आईपीओ BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजेज में लिस्ट होगा। बता दें कि दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने इस कंपनी में निवेश किया है। कंपनी के आईपीओ लाने से पहले ही झुनझुनवाला मोटा मुनाफा कमा चुके हैं। 

आईपीओ का प्राइसबैंड कितना है

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 870-900 रुपये है। आईपीओ के लिए लॉट 16 शेयरों का है। अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है। इस तरह आपको एक लॉट की बोली लगाने के लिए 14,400 रुपये निवेश करना होगा। वहीं अधिकतम 13 लॉट की बोली लगाने के लिए 1,87,200 रुपये निवेश करना होगा।

झुनझुनवाला की मोटी हिस्सेदारी

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में 14.98 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास इस इंश्योरेंस कंपनी में 17,870,977 शेयर यानी 3.23 फीसदी हिस्सेदारी है। आंकड़ों के मुताबिक झुनझुनवाला ने मार्च 2019 से नवंबर 2021 के बीच औसतन 155.28 रुपये प्रति शेयर के भाव पर नौ किस्तों में 8.23 करोड़ शेयर खरीदे थे। यानी अब कंपनी में उनके निवेश की कीमत 5.79 गुना बढ़ चुकी है। झुनझुनवाला ने पिछले एक साल में कंपनी में 9,324,087 शेयर खरीदे। 

किसको कितना हिस्सा

कंपनी के आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा QIB के लिए रिजर्व है। 15 फीसदी हिस्साद NII के लिए और 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रखा गया है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देश की तीसरी सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कपंनी की वैल्यू 51,000 करोड़ रुपये बैठती है। इस इश्यू के जरिए तीन प्रमोटर Safecrop Investments, Konark Trust और MMPL Trust शेयर बेचेंगे। अभी कंपनी में प्रमोटर्स की 62.80 फीसदी हिस्सेदारी है।

कंपनी का बिजनेस

यह हेल्थ इंश्योरेंस इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियों में शामिल है और इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत है। कंपनी का प्रोडक्ट भी डाइवर्सिफाइड है। वित्त वर्ष 2021 में हेल्थ इंश्योरेंस बाजार में इसकी 15.8 फीसदी हिस्सेदारी थी। स्टार हेल्थ एंड एलाइड सर्विसेज को लेकर प्रमुख चिंता यह है कि अगर कोविड-19 के मामले आगे और बढ़ते हैं तो उसके पास क्लेम बढ़ जाएंगे। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी घाटे में रही थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement